01 November, 2024 (Friday)

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 101 अंक टूटा फिर भी 49000 के पार, निफ्टी 14,400 के ऊपर

मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 101.75 अंक टूटकर 49,167.57 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.80 अंक गिरकर 14,458 के स्तर पर खुला। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार नए रिकॉर्ड उच्च स्तर के साथ बंद हुए। सेंसक्स 486.81 अंक की बढ़त के साथ 49,269.32 अंक के स्तर पर और निफ्टी 137.50 अंक की तेजी के साथ 14,484.80 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों में जबरदस्त लिवाली रही और टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, एचडीएफसी, एचसीएल टेक, टीसीएस जैसी कंपनियों के शेयरों तेजी का रुख रहा। इंट्राडे में सेंसेक्स ने पहली बार 49300 का स्तर पार किया।

आज के प्रमुख शेयरों की बात की जाए तो शुरुआती कारोबार के दौरान आईटीसी, टाटा मोटर्स, डॉक्टर रेड्डी और गेल के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। सेक्टोरियल इंडेक्स में आज फार्मा, मीडिया और एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 329.33 अंक बढ़कर 49,111.84 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 83.90 अंक ऊपर 14,431.20 के स्तर पर खुला था।

पिछले कारोबारी दिन विदेशों में डॉलर में तेजी लौटने के बीच सोमवार को रुपया 16 पैसे गिरकर 73.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। कल रुपया 73.47 रुपये प्रति डालर पर खुला और सत्र के दौरान 73.37 रुपये के दिन के उच्चतम स्तर और 73.50 रुपये के निम्नतम स्तर को छू गया। अंत में यह 16 पैसे गिरकर 73.40 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को रुपया 73.24 रुपये पर बंद हुआ था।

वैश्विक बाजार में कच्चे तेल का मानक माने जाने वाले ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 1.57 प्रतिशत गिरकर 55.11 डालर प्रति बैरल रह गया। एक्सचेंज के प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे, जिन्होंने बीते सप्ताह के अंत में शुक्रवार को 6,029.83 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीद की।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *