एक बार फिर डराने लगा है कोरोना, 24 घंटों में 24 हजार से अधिक आए नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 24,882 नए मामले सामने आए और 140 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक देश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 13 लाख 33 हजार 7 सौ 28 हो गया और इससे अब तक 1 लाख 58 हजार 4 सौ 46 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या अब 2,02,022 है और संक्रमण से स्वस्थ हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,73,260 है।
देश में 16 जनवरी से कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई और अब तक कुल 2,82,18,457 लोगों को वैक्सीन की खुराक मिल चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में शुक्रवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 22,58,39,273 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 8,40,635 सैंपल केवल कल टेस्ट किए गए।
वहीं महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते वीकेंड लॉकडाउन लगाया गया है। नागपुर में 15 से 21 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा। स्थानीय व्यक्ति ने कहा, ‘व्यक्ति ने कहा, ‘यह जरूरी था क्योंकि पहले छूट थी तब लोगों ने उसका दुरुपयोग किया। लोग मास्क भी नहीं लगा रहे थे न सामाजिक दूरी का पालन कर रहे थे।’ स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 15,817 नए COVID-19 मामले सामने आए और 11,344 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए वहीं 56 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक कुल संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 22,82,191 है और संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 21,17,744 है। वहीं अब तक यहां 52,723 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मिज़ोरम सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने बताया, ‘राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 4,435 है जिसमें 9 सक्रिय मामले, 4,416 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 10 मौतें शामिल हैं।’
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 670 नए मामले सामने आए। 527 लोग डिस्चार्ज हुए और 6 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक कुल संक्रमितों का आंकड़ा 8,58,272 हो गया वहीं संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 8,41,250 है। यहां अब तक इस संक्रमण के कारण 12,539 लोगो की मौत हो चुकी है।