ओमिक्रोन से दहशत : देश में बढ़ने लगे कोरोना के मामले, जानें- मुंबई, दिल्ली समेत अन्य राज्यों का हाल
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर दहशत के बीच देश में कोरोना के मामलों मे इजाफा देखा जाने लगा है। महाराष्ट्र, दिल्ली समेत तमाम राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसके चलते राज्यों में नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां भी लगाई जाने लगी हैं। बता दें कि देश में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के 655 मामले सामने आ गए हैं। यह स्ट्रेन 22 राज्यों में पैर पसार चुका है। महाराष्ट्र इससे सबसे ज्यादा प्रभावित है। आइए जानते है किस राज्य में मंगलवार को कितने मामले सामने आए।
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 2,172 नए मामले आए, 1,098 रिकवरी हुईं और 22 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले 1,426 मामले सामने आए थे। राज्य में 11,492 एक्टिव केस है। मुंबई में आज 1,377 मामले सामने आए।
दिल्ली
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 496 नए मामले सामने आए, 172 रिकवरी हुईं और कोरोना से एक मौत हुई। राज्य यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत कई पाबंदियां लगा दी गई हैं।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में मंगलवार को पांच महीने 11 दिन बाद एक दिन में 80 मरीज मिले। इससे पहले 17 जुलाई को 81 मरीज मिले थे। वहीं एक दिन पहले सोमवार को 40 रोगी मिले थे।
तमिलनाडु
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 619 नए मामले सामने आए। 638 मरीज़ डिस्चार्ज हुए और 6 मरीज़ों की कोरोना से मौत हुई।
तेलंगाना
तेलंगाना ने मंगलवार को ओमिक्रोन के सात नए मामले सामने आए। राज्य में नए स्ट्रेन के अबतक 62 मामले सामने आ गए हैं। राज्य में 100 फीसद पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग गई है। वहीं आज कोरोना 228 नए मामले सामने आए।
जम्मू-कश्मीर
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को कोरोना वायरस के 91 नए मामले दर्ज किए गए। ताजा मामलों में से 32 जम्मू और 59 कश्मीर में दर्ज किए गए। 1,296 एक्टिव केस हैं।
गुजरात
गुजरात ने मंगलवार को कोरोना के 394 नए मामले सामने आए। 14 जून के बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। तब 405 मामले सामने आए थे। पिछली बार एक दिन संक्रमितों संख्या 300 के पार 15 जून को हुई थी, जब 352 लोगों के संक्रमित होने का पता चला था।
राजस्थान
राजस्थान में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 400 को पार कर गई है, जहां मंगलवार को संक्रमण के 97 नए मामले सामने आए।
हरियाणा
हरियाणा में मंगलवार को कोरोना के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई और 126 नए मामले सामने आए। इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 10,063 और मामले की संख्या 7,72,844 हो गई।
कर्नाटक
कर्नाटक ने मंगलवार को कोरोना के 356 नए मामले सामने आए और 2 मौत हो गई। इससे कुल मामलों की संख्या 30,05,232 हो गई और मरने वालों की संख्या 38,318 हो गई।
आंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 141 नए मामले सामने आए। अबतक 20,76,687 मामले सामने आ गए हैं, जबकि दो और लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 14,492 हो गई।