कोरोना ने बढ़ाई टेंशन! देशभर में 24 घंटे में आए 9 हजार से ज्यादा केस
देश में कोरोना संक्रमण फिर सिर उठा रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बड़ा उछाल देखा गया है। एक दिन में कोरोना के 9 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 नए संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा ओमिक्रोन के कुल मरीज बढ़कर 781 हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों ने सरकार की टेंशन बढ़ा दी है।
ओमिक्रोन के 781 नए मामले
देशभर में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 781 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रोन के 241 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट देश के 21 राज्यों में फैल चुका है। नए वैरिएंट के दिल्ली में 238, महाराष्ट्र में 167, गुजरात में 73, केरल में 65, तेलंगाना में 62, राजस्थान 46, कर्नाटक और तमिलनाडु में 34-34, हरियाणा में 12, पश्चिम बंगाल में 11, एमपी 9, ओडिशा 8, आंध्र प्रदेश 6, उत्तराखंड 4, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 3-3, यूपी में दो और गोवा, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और मणिपुर में 1-1 मामले हैं।
पीएम मोदी करेंगे बैठक
उधर, देश में बढ़ते ओमिक्रोन के खतरे के बीच पीएम मोदी ने आज मंत्रिपरिषद की अहम बैठक बुलाई है। मंत्रिपरिषद की ये बैठक शाम 4 बजे हो सकती है। मंत्रिपरिषद की बैठक में ओमिक्रोन को लेकर चर्चा संभव है।
कितना हुआ वैक्सीनेशन?
देश में करोना टीका की 143 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। इनमें से 84 लाख से ज्यादा पहली डोज और 59 लाख से ज्यादा दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक 59.11 करोड़ लोगों का पूर्ण वैक्सीनेशन किया जा चुका है।