23 April, 2025 (Wednesday)

अब जंग होगी और तेज, यूक्रेनी सेना से मुकाबला करेंगे रूस के वालंटियर लड़ाके, पुतिन ने दिया आदेश

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यूक्रेन से मुकाबले के लिए अब अब रूसी सेना में वालंटियर लड़ाकों को शामिल किया जा रहा है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आदेश दिया है कि वालंटियर लड़ाकों को यूक्रेन भेजा जाना चाहिए। क्रेमलिन के अनुसार रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस को मध्य पूर्व के देशों से 16,000 से अधिक आवेदन हैं उनमें से कई लोगों ने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ रूस की मदद की थी। पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों के पक्ष को लेकर शोइगु ने कहा वे एक मुक्ति आंदोलन में भाग लेना चाहते हैं।

पुतिन ने शोइगु से कहा कि रूस को लड़ाकू क्षेत्र में जाने के लिए वालंटियरों की मदद करनी चाहिए और उनकी तुलना यूक्रेन के लिए लड़ने वाले विदेशी भाड़े के सैनिकों से की है।

Russia Ukraine War LIVE Updates :

रूस ने क्रेमलिन के आलोचक नवलनी के प्रेस सचिव को वांछित सूची में डाला

वहीं, दूसरी ओर रूसी अधिकारियों ने क्रेमलिन के आलोचक एलेक्सी नवलनी की प्रेस सचिव किरा यार्मिश को अंतरराष्ट्रीय वांछित सूची में डाल दिया है। साथ ही मांग कि है कि उसे जेल भेजा जाए। यार्मिश ने पिछले साल रूस छोड़ दिया था जब एक अदालत ने कोरोना सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए उसके आंदोलन की स्वतंत्रता पर 18 महीने का प्रतिबंध लगाया था।

रूसी अधिकारियों ने इस पर कड़ी कार्रवाई की है विपक्ष और नवलनी के सबसे प्रमुख सहयोगियों में से कई ने घर पर प्रतिबंध या जेल का सामना करने के बजाय रूस छोड़ दिया था।

अमेरिका ने यूक्रेन को दी आपातकालीन पैकेज को मंजूरी

रूस द्वारा हमले झेल रहे यूक्रेन के लिए अमेरिका ने एक बार फिर सैन्य और मानवीय सहायता का एलान किया है। शुक्रवार को अमेरिकी सीनेट ने यूक्रेन के लिए सैन्य और मानवीय सहायता के रूप में 13.6 बिलियन डालर के आपातकालीन पैकेज को मंजूरी दी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *