02 November, 2024 (Saturday)

Nokia का नया स्मार्टफोन 108MP कैमरा के साथ होगा लॉन्च, रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Nokia ने हाल ही में Nokia X10 और Nokia X20 स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस ही बीच एक रिपोर्ट सामने आई है, जिससे कंपनी के अगामी डिवाइस की जानकारी मिली है। आइए जानते हैं…

नोकिया पावर यूजर की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया का अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 8.3 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इसे बाजार में Nokia X50 के नाम से पेश किया जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह अगामी डिवाइस 6,000mAh की बैटरी और Snapdragon 775 प्रोसेसर के साथ आएगा। इस डिवाइस में पेंटा (पांच कैमरे) रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें 108MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद होगा। हालांकि, अन्य सेंसर्स की जानकारी नहीं मिली है। इसके अलावा यूजर्स को डिवाइस में 6.5 इंच का क्यूएचडी प्लस डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है।

नोकिया ने अभी तक अपकमिंग स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन लीक्स की मानें तो कंपनी अगामी स्मार्टफोन को अगले महीने की शुरुआत में पेश कर सकती है और इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जा सकती है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *