25 November, 2024 (Monday)

5G Technology: कितनी फायदेमंद है यह तकनीक, जानें यहां विस्तार से

भारत में काफी समय से 5G तकनीक को लेकर चर्चा हो रही है। हाल ही में टेलीकॉम कंपनी Airtel ने हैदराबाद में 5G कॉमर्शियल सेवा शुरू की थी। अब 5G तकनीक को आने में कुछ समय रह गया है और ऐसे में इस तकनीक बारे में जानना बेहद आवश्यक है। आज हम आपको यहां 5G तकनीक से जुड़े फायदे के बारे में बताएंगे। आइए जानते हैं…

बढ़ जाएगी बैंडविथ 

सबसे पहले आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बैंडविथ उस स्पेस को कहा जाता है, जो यूजर्स के डेटा इस्तेमाल करने, फाइल डाउनलोड करने से लेकर वीडियो देखने तक के लिए मुहैया कराया जाता है। 5G तकनीक के आने से बैंडविथ बढ़ जाएगी और डिवाइस तेजी से काम करेंगे। इसके अलावा एक साथ कई यूजर्स को इंटरनेट का इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। खास बात यह है कि ज्यादा यूजर्स के इंटरनेट इस्तेमाल करने पर स्पीड बिल्कुल भी कम नहीं होगी।

कई गुना बढ़ जाएगी डेटा स्पीड
5G तकनीक के आने पर डेटा की स्पीड 4G के मुकाबले कई गुना बढ़ जाएगी। इस तकनीक के जरिए 8k फॉरमेट में वीडियो को चंद सेकेंड में डाउनलोड किया जा सकेगा। इसके साथ ही यह तकनीक फैक्टरी रोबोटिक्स, सेल्फ ड्राइविंग कार टेक्नोलॉजी, मशीन लर्निंग नेटवर्क, क्लीन एनर्जी टेक्नोलॉजी और एडवांस मेडिकल इक्विपमेंट से जुड़े क्षेत्रों में क्रांति ला सकती है।

नई तकनीक का हो सकता है आविष्कार

5G तकनीक के आने से डेटा की स्पीक बढ़ेगी और इससे ज्यादा-से-ज्यादा कार्यों को कंप्यूटर की दुनिया से स्मार्ट उपकरणों की दुनिया में परिवर्तित किया जा सकेगा। इसके अलावा हाई-स्पीड डेटा से स्मार्ट डिवाइस तकनीक का विकास होगा और नई तकनीकों के लिए दरवाजे खुल जाएंगे।

Airtel ने हाल ही में 5G सेवा की शुरू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी Airtel ने हाल ही में 5G कॉमर्शियल सेवा शुरू कर दी है। Aitel ने हैदराबाद में 5G सर्विस का कॉमर्सियल ट्रायल रन शुरू कर किया है। इस दौरान Airtel को 3Gbps की टॉप स्पीड हासिल हुई है, जो कि Jio की 5G स्पीड के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। बता दें कि Jio ने ट्रायल रन के अधिकतम 1Gbps की टॉप स्पीड हासिल की थी।  Airtel कंपनी का दावा है कि इस स्पीड पर HD मूवी को मात्र 8 मिनट में ही डाउनलोड किया जा सकेगा।

एयरटेल का कहना है कि 5G सर्विस की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। अब कंपनी भारत में 5G सेवा को रोलआउट करने के लिए भारत सरकार की तरफ से मंजूरी का इंतजार कर रही है। कंपनी ने आगे कहा है कि हैदराबाद स्थित एयरटेल स्टोर पर 1800 बैंड 5G स्पीड हासिल की जा सकती है। साथ ही मौजूदा स्पेक्ट्रम बैंड पर भी 5G नेटवर्क को उपलब्ध कराया जा सकता है। Airtel 5G सर्विस का ट्रायल रन कोर नेटवर्क, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, रेडियो नेटवर्क पर पूरी तरह सफल रहा है। इस दौरान Airtel ने 10X स्पीड, 10X लेटेंसी और 100x एक्यूरेसी हासिल की है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *