‘कोई नहीं बनना चाहती थी सलमान खान की बहन’, फिल्मों में अपने रोल्स पर स्वरा भास्कर ने आखिर क्यों कही ऐसी बात
बॉलीवुड के ऐसे बहुत से कलाकार रहे हैं, जिन्हें फिल्मों में वो रोल निभाए जो उनसे पहले कुछ कलाकारों ने रिजेक्ट कर दिया था। हालांकि बहुत से कलाकारों ने ऐसे किरदार कर बड़े पर्दे पर खूब नाम कमाया, वहीं कुछ ऐसे भी रहे हैं जिन्हें ज्यादा सुर्खियां नहीं मिल पाईं। अब बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी फिल्मों में अपने किरदारों को लेकर बड़ी बात कही है।
स्वरा भास्कर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट मिड-डे से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी के अलावा फिल्मी करियर को लेकर भी ढेर सारी बातें की हैं। स्वरा भास्कर ने रिजेक्टेड रोल्स करने पर अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा ज्यादातर फिल्मों में उन्होंने वो किरदार निभाए हैं जिन्हें पहले दूसरी अभिनेत्रियों ने करने से मना कर दिया था। उन्होंने फिल्म प्रेम रतन धन पायो में सलमान खान की बहन का किरदार करने को लेकर भी बड़ी बात कही है।
स्वरा भास्कर ने कहा, ‘मैं हमेशा इस बात पर हंसती हूं कि मेरी फिल्मॉग्रफी ऐसे किरदारों से बनी है जिन्हें सभी ने रिजेक्ट कर दिया था। मैंने वह सारे किरदार किए जो कोई नहीं करना चाहता था। यह भी दिलचस्प है कि मेरी महंगी फिल्मों के किरदार भी ऐसे हैं जो बाकी सबने रिजेक्ट कर दिए थे। मैं राझंणा में आखिरी थी क्योंकि जिसे उस रोल के लिए कास्ट किया गया था उसने लास्ट टाइम पर इसे करने से मना कर दिया था।
सलमान खान की फिल्म पर बात करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा, ‘प्रेम रतन धन पायो में कोई भी अभिनेत्री सलमान खान की बहन का रोल नहीं करना चाहती थी। इसलिए वो मेरे पास आए। यहां तक कि फिल्म वीरे दी वेडिंग में भी रिया कपूर को समझ नहीं आ रहा था कि किसे कास्ट किया जाए तो मैंने खुद कहा है वह रोल मुझे दे दो।’ हालांकि स्वरा भास्कर फिल्म निल बटे सन्नाटा को अपने करियर की बेहद खास फिल्म मानती हैं।
उन्होंने कहा, ‘जब मैंने यह फिल्म की तो लोगों मुझसे कहा कि यह फिल्म मेरे करियर में सुसाइड जैसी होगी लेकिन यह मेरे लिए बेहद खास फिल्म है क्योंकि इसने मुझे पहचान दी है। यहां तक कि ‘अनारकली ऑफ आरा’ के डायरेक्टर मेरे पास ढाई साल बाद आए थे जब हर किसी ने इसे करने से मना कर दिया था। इसलिए मुझे फर्क नहीं पड़ता है। मैं हमेशा कहती हूं कि कोई बात नहीं सबसे मना लेकर आ जाओ।’ इसके अलावा स्वरा भास्कर और भी ढेर सारी बातें कीं।