शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करेंगी हंसिका मोटवानी? हनीमून को लेकर यह है प्लान



नई दिल्ली। फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग से धाक जमाने वाली एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसंबर को सोहेल कथुरिया के साथ शादी कर ली। अभिनेत्री की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं। लाल जोड़े में हंसिका किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं। हंसिका ने शादी के हर फंक्शन के लिए सिंपल लेकिन रॉयल लुक को चुना था। अब क्योंकि ‘देशामुद्रू’ एक्ट्रेस मिस से मिसेज बन गईं हैं, ऐसे में उनके फैंस के मन में यह सवाल है कि क्या वह शादी के बाद काम करेंगी।
हंसिका की लाइफ में नए चैप्टर की शुरुआत
हंसिका मोटवानी की जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत हो चुकी है। उनकी जिंदगी में नए अध्याय का आगाज हो चुका है। उनकी शादी के बाद इस बात की चर्चा है कि क्या वह अपनी दुनिया में पहले की तरह एक्टिव रहेंगी या एक लंबा ब्रेक लेंगी।
(Photo Credit: South Indian International Movie Awards)
फिल्मी दुनिया से लेंगी ब्रेक!
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हंसिका मोटवानी शादी के बाद फिल्मों में पहले की तरह ही एक्टिव रहेंगी। 6 दिसंबर को ही वह एक ब्रांड कैम्पेनियन की शूटिंग को पूरा करेंगी। सिर्फ यही नहीं बल्कि हंसिका के पास इसके बाद भी कई कामों की लिस्ट है।
हनीमून के लिए यह है प्लान
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हंसिका की पाइप लाइन में पड़े सभी कामों को पूरा करने के बाद हनीमून के लिए रवाना होंगी। इसके साथ ही वह जनवरी से दोबारा फिल्मों की शूटिंग के लिए एक्टिव हो जाएंगी।