न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा आर्डेन हुई कोरोना निगेटिव, 1 फरवरी तक रहेंगी आइसोलेट
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव हो गई है। आपको बता दें कि जैसिंडा जैसिंडा आर्डेन आकलैंड की उड़ान में कोरोना वायरस के संपर्क में आ गई थीं। प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री का कोरोना टेस्ट निगेटिव आ गया है। प्रवक्ता ने द न्यूजीलैंड हेराल्ड का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय के मार्गदर्शन के अनुसार प्रधानमंत्री को मंगलवार यानि 1 फरवरी के अंत तक या अन्यथा सार्वजनिक स्वास्थ्य द्वारा आइसोलेशन में रहने की सलाह दी जाती है।
आकलैंड की उड़ान में हुई थी कोरोना संक्रमित
आपको बता दें कि केरीकेरी से आकलैंड जा रहे प्रधानमंत्री के विमान में एक फ्लाइट अटेंडेंट के ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमित होने के चलते शनिवार को आर्डेर्न को आइसोलेट करना पड़ा था। द न्यूजीलैंड हेराल्ड के मुताबिक इसके चलते प्रधानमंत्री ने रविवार सुबह कोरोना का पीसीआर टेस्ट किया था। उनके मुख्य प्रेस सचिव एंड्रयू कैंपबेल ने भी सोमवार को अखबार को पुष्टि करते हुए बताया कि वह भी कोरोना निगेटिव हो गए हैं। इसके चलते इस महीने की शुरुआत में आर्डेन ने अपनी शादी रद्द कर दी।
बढ़ते मामलों के चलते जारी रेड अलर्ट
गौरतलब हो कि कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रसार के बीच न्यूजीलैंड भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। द न्यूजीलैंड हेराल्ड के अनुसार प्रधानमंत्री ने इस गर्मी में गिस्बोर्न में अपने साथी क्लार्क गेफोर्ड से शादी करने की योजना बनाई थी। दोनों की एक बेटी भी है, जिसका नाम नेव है। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया था। इसके चलते देश में बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना के नए प्रतिबंधों को लागू किया गया था। प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना के मामलों को कम करने और कोरोना व ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन भी दिया था।