25 November, 2024 (Monday)

नई Yamaha R15S जल्द हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये खास फीचर्स!

यूएसडी फोर्क्स, क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, कनेक्टिविटी टेक्नॉलाजी और नए कलर ऑप्शन जैसी सुविधाओं से लैस Yamaha R15 V4 और R15M पहले के V3 मॉडल की तुलना में काफी बेहतर हैं। इन नए अपडेट्स के चलते ग्राहकों के जेब पर 10-20 हजार रुपये अधिक का प्रभाव भी पड़ा है। Yamaha अपना न्यू वैरिएंट लॉन्च करने का प्लान बना रहा है, नए वैरिएंट का नाम कंपनी ने R15S रखा है।

Yamaha 2021 R15S फीचर्स

यामाहा मोटर इंडिया (Yamaha Motor India) ने नए वर्जन को रजिस्टर कराने के लिए Yamaha ने पहले ही एप्लिकेशन फाइल कर दिया है। इन नए वैरिएंट पर Yamaha लवर्स की नजरे टिकी हुई हैं, क्योंकि वह अपडेटेड वर्जन को देखने के लिए एक्साइटेड हैं। R15S सीमित बजट वाले बायर्स को काफी पसंद आएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई बाइक R15 V4 जैसी हो सकती है। बायर्स के जेब पर ज्यादा प्रभाव न पड़े इसको देखते हुए कुछ एडवांस फीचर्स हटाये जाने की भी संभावनाएं हैं। R15S को R15 V3 के अपडेटेड वर्जन के रूप में भी देखा जा सकता है।

आपको बता दें, इससे पहले भी यामाहा ने R15 V2 में कुछ एडवांस फीचर्स हटाकर किफायती दामों में पेश किया था। कंपनी का कहना था कि ये उन बायर्स के लिए काफी फीट है, जो ज्यादा एडवांस फीचर्स की तलाश में नहीं हैं।

Yamaha 2021 R15S इंजन डिटेल्स 

Yamaha R15S के इंजन की बात करें तो, संभावना जताई जा रही है कि इस नए वैरिएंट R15 V3 की तरह की इंजन होंगे। इसमें नए R15 V4 और R15M की तुलना में थोड़ा अधिक पॉवर के साथ आने की उम्मीद है। नई R15 बाइक 155cc, SOHC, लिक्विड कूल्ड, 4-वाल्व मोटर द्वारा संचालित हैं। यह 10,000 RPM पर 18.4 ps की मैक्सिमम पावर और 7,500 RPM पर 14.2 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। वहीं अगर हम R15 V3 की बात करें तो, इसमें पॉवर और टॉर्क आउटपुट 18.6 BHP और 14.1NM है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *