इटली में कोरोना के नए स्ट्रेन का मामला आया सामाने, ब्रिटेन से लौटा व्यक्ति मिला संक्रमित
इटली में कोरोना वायरस (COVID-19) के नए स्ट्रेन से संक्रमित व्यक्ति मिला है। इटली के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है। जानकारी के अनुसार मरीज और पत्नी हाल ही में ब्रिटेन से लौटे हैं। बता दें कि नए स्ट्रेन के चलता यूरोपीय देशों ने रविवार को ब्रिटेन के यात्रियों के लिए अपने दरवाजे बंद करना शुरू कर दिया। इस दौरान कई नए विमानों और ट्रेनों के संचालन पर रोक लगा दिया गया। इटली ने भी इसके मद्देनजर वहां से जाने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने का फैसला किया है। इटली के विदेश मंत्री लुइगी डि माओ ने रविवार को इसकी जानकारी दी। यह फैसला ब्रिटेन द्वारा इसे लेकर चेतावनी जारी करने के बाद लिया गया है।
इटली के विदेश मंत्री ने कहा कि ब्रिटेन ने कोरोना के एक नए स्ट्रेन के बारे में अलर्ट जारी किया है। इटली के लोगों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। इसी कारण से ब्रिटेन आने जाने वाले विमानों के संचालन को रद कर दिया जाएगा। देश में अब तक कोरोना के 19 लाख से ज्यादा मामले सामने आ गए हैं और 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है।
ब्रिटेन में कोरोना संक्रमण के नए प्रकार के तेजी से हो रहे विस्तार को देखते हुए प्रधानमंत्री बोरिस जानसन ने क्रिसमस पर प्रस्तावित पांच दिन की विशेष छूट का फैसला वापस ले लिया है। इसके साथ ही लंदन समेत दक्षिण इंग्लैंड के बड़े इलाके में पाबंदिया बढ़ा दी हैं। जानसन ने शनिवार को बताया कि लंदन समेत कई शहरों को रविवार से टियर थ्री से टियर फोर में रखा जा रहा है।
नए नियमों के अनुसार टियर फोर के निवासी क्रिसमस पर अपने घर के लोगों के अलावा किसी और से मेल-मुलाकात नहीं कर सकेंगे। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने सोमवार को वायरस के एक नए प्रकार के बारे पता लगने के बारे में जानकारी दी थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह काफी तेजी से फैल रहा है। दक्षिणी इंग्लैंड में इससे लगभग एक हजार लोग संक्रमित पाए गए हैं।