16 May, 2024 (Thursday)

शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों की गुणवत्ता की जांच कराई जाए

एटा। जिलाधिकारी सुखलाल भारती की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शासन के नवीन प्राथमिकता बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा बैठक की गई। डीएम ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद के समस्त विभागों द्वारा विकास कार्यक्रमों के साथ-साथ निर्माण कार्यांे में युद्ध स्तर पर तेजी लाई जाए। लोक निर्माण विभाग द्वारा जिन मार्गों पर इस वित्तीय वर्ष में मरम्मत कार्य किया गया है, उसकी सूची सत्यापन हेतु उपलब्ध कराई जाए। एसबीआई निधौलीकलां द्वारा एमडीएम कन्वर्जेंस की धनराशि लाभार्थियों के खाते में हस्तांतरित करने में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
डीएम ने कहा कि जनपद के समस्त गौ संरक्षण केन्द्रों में गौवंशों की शतप्रतिशत टैगिंग की जाए। आरबीएसके सहित स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने समस्त कार्यक्रमों में तेजी लाए जाएं, शासन की मंशानुरूप जनसामान्य को स्वास्थ्य सेवाएं मिलनी चाहिए। जनपद की ग्राम पंचायतों में बनवाए गए सामुदायिक शौचालयों का टीम बनाकर सत्यापन कराया जाए, इसके साथ ही ग्रामों में पुराने पंचायत भवनों, सामुदायिक भवनों, बारात घरों की रंगाई पुताई कर कायाकल्प कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश ने कहा कि बिना जल निगम की रिपोर्ट के जनपद मंे हैंडपंप रीबोर न कराए जाएं। जनपद में हैंडपम्प रीबोर के नाम पर निकाली गई धनराशि की जांच कराई जाए, एडीओ पंचायत द्वारा सूची न देने की दशा में उनके वेतन रोकने के साथ ही लापरवाही बरतने पर निलंबन की कार्यवाही भी सुनिश्चित कराई जाए। अमृत योजना के तहत नगर पालिका एटा द्वारा पार्कों का जीर्णाेद्धार अभी क्यों नहीं कराया गया है। आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आपसी तालमेल कायम रखते हुए शासन की योजनाओं को गति दी जाए।
बैठक में सीएमओ डा० अरविंद कुमार गर्ग, डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीवीओ एसपी सिंह, पीडीडीआरडीए निर्मल कुमार द्विवेदी, डीसी मनरेगा प्रतिमा निमेश, डीएसटीओ रमेश चन्द्र, डीपीआरओ आलोक कुमार प्रियदर्शी, अधिशासी अभियंता जल निगम एएस भाटी, डीआईओएस मिथलेश कुमार, डीएसओ राजीव मिश्र, समाज कल्याण अधिकारी रश्मी यादव, प्रभारी बीएसए एसपी सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी, कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि आदि मौजूद रहे। जनपद स्तरीय इमरजेन्सी ऑपरेशन सेन्टर क्रियाशील

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *