आ रही नई Maruti Suzuki Celerio, जानिए इंजन से कीमत तक की डिटेल्स



देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी Maruti Suzuki जल्द ही सेकेंड-जेन Celerio मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। नई सेलेरियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। मारुति सुजुकी सेलेरियो को पहली बार साल 2014 में लॉन्च किया गया था। उस समय यह सबसे सस्ती ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाली कार थी। मारुति ने इसमें AMT गियरबॉक्स टेक्नोलॉजी दी थी। तो आइए जानते हैं कि नई सेलेरियो में क्या कुछ खास हो सकता है
S-Presso वाले प्लेटफॉर्म पर आएगी सेलेरियो
सेकेंड जेनरेशन सेलेरियो को मारुति के Heartect प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। कंपनी ने मारुति एस-प्रेसो और वैगनआर जैसे मॉडलों में भी यही प्लेटफॉर्म दिया है। नए प्लेटफॉर्म की वजह कार के साइज में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसमें यात्रियों के कंफर्ट के लिए ज्यादा चौड़ा केबिन और लंबा व्हीलबेस मिल सकता है।
इंजन और संभावित कीमत
नई सेलेरियो में एक और बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिलेगा। इसमें पहले वाला ही 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर K10 इंजन तो मिलता ही रहेगा। इसके अलावा वैगनआर की तरह ज्यादा पावर वाला 83hp 1.2-लीटर K12 इंजन भी जोड़ा जा सकता है। गियरबॉक्स ऑप्शन भी वैगनआर की ही तरह, 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ही रह सकते हैं। नई सेलेरियो की मुकाबला भी टाटा टियागो और हुंडई सैंट्रो जैसी कारों के साथ रहेगा। इसकी कीमत 4.5 लाख से 6.5 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।
ऐसे होंगे फीचर्स
ऑनलाइन लीक हुई कार की तस्वीरों से पता चलता है कि इसमें एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड डिज़ाइन, नए डिज़ाइन वाला स्टीयरिंग व्हील है, और मारुति का स्मार्टप्ले स्टूडियो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है। कार के डिजाइन में भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें पतला ग्रिल, स्वैप्ट बैक हेडलैंप्स, टियर-ड्रॉप शेप वाले टेल लैंप्स, ज्यादा झुकी हुई विंडशील्ड और नए डिजाइन वाले अलॉय व्हील्ज मिल सकते हैं।