नई शिक्षा नीति के तहत UGC की ओर से मिला निर्देश, पांच विश्वविद्यालयों को मिलेगा वैश्विक स्वरूप
नई शिक्षा नीति पर अमल की कवायद तेज हो गई है। इसी के साथ सरकार अब विश्वविद्यालयों को वैश्विक स्वरूप देने की योजना बनाने में जुटी है। यदि योजना पर अमल हुआ तो प्रदेश के पटना विश्वविद्यालय, मगध विश्वविद्यालय (बोधगया), तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) और बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (मुजफ्फरपुर) में डिपार्टमेंट ऑफ इंटरनेशनल रिलेशंस खोले जाएंगे।
निर्देश भी कर दिए गए हैं जारी
राजभवन सचिवालय से मिली जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से विश्वविद्यालयों को इसके निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इस साल प्रदेश के पांच विश्वविद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े पाठ्यक्रम को लागू किया जाएगा। इसके लिए कुलपतियों के साथ जल्द ही अगले माह बैठक होगी।
कुलपतियों से मांगा गया प्रस्ताव
राजभवन के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विश्वविद्यालयों में युवाओं के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रम लागू की जाएगी। इसके लिए कुलपतियों से सुझाव के साथ प्रस्ताव मांगे गए हैं। पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय में स्नातक स्तर पर टूर एंड ट्रेवल्स, फूड एवं न्यूट्रीशन, डिजास्टर मैनेजमेंट एवं होटल मैनेजमेंट जैसे कोर्स शुरू कराये जाएंगे। मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय, एलएन मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में डिजास्टर मैनेजमेंट, ग्रामीण विकास प्रबंधन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर प्रस्ताव मांगा गया है।