01 November, 2024 (Friday)

Netflix यूजर्स को पासवर्ड शेयरिंग के लिए चुकानी पड़ेगी ज्यादा कीमत, ये है कंपनी का नया प्लान!

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix अपने ग्राहकों को झटका देने की तैयारी में है। अब आप पहले की तरह अपने दूर-दराज रहने वाले दोस्त को पास अपना नेटफ्लिक्स (Netflix) पासवर्ड उतनी आसानी से शेयर नहीं कर पाएंगे। इसके लिए अब आपको कीमत चुकानी पड़ेगी। एक रिपोर्ट्स की माने तो नेटफ्लिक्स इस्तेमाल करने के लिए कंपनी अब इक्स्ट्रा चार्ज करेगी। इसकी कीमत उन यूजर्स को चुकानी पड़ेगी, जो यूजर नेटफ्लिक्स पासवर्ड अपने घर वालों और बाहर वालों को शेयर करते रहते थे। प्रोडक्ट इनोवेशन निदेशक चेंगई लॉन्ग ने अपने एक पोस्ट में कहा है कि पासवर्ड को घर के बाहर शेयर करने से हमारी निवेश करने की क्षमता प्रभावित हो रही है।

क्या है कंपनी का प्लान

जानकारी के मुताबिक नेटफ्लिक्स (Netflix) टेस्टिंग पीरियड के दौरान तीन देशों चिली, कोस्टा रिका और पेरू में इसकी टेस्टिंग करेगी। इस दौरान यहां नेटफ्लिक्स (Netflix) नए एकाउंट्स या प्राइमरी एकाउंट में प्रोफाइल देखने की क्षमता ट्रांसफर करने के अलावा एक रियायती प्राइस पर अपने पैकेज में और भी व्यूवर जोड़ने का ऑप्शन देगा। टेस्टिंग के बाद ही कंपनी इस दिशा में आगे कदम बढ़ाएगी।

भारत में नहीं बढ़ेगा प्लान का प्राइस

आपको बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix) ने हाल ही में यूके और आयरलैंड के लिए अपने सब्सक्रिप्शन की कीमतों में भी बढ़ोतरी की है। एम्पीयर एनालिसिस के अनुसार, वीडियो स्ट्रीमिंग दिग्गज के यूके में लगभग 14 मिलियन और आयरलैंड में 600,000 ग्राहक हैं। कंपनी ने कीमतें फिलहाल इन्हीं देशों में बढ़ाई हैं। इसीलिए, भारतीय यूजर्स को परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत में यह अभी भी पहले की प्राइस में ही उपलब्ध होगा।

रूस में नेटफ्लिक्स की सर्विस बंद

आपको बता दें कि रूस के खिलाफ प्रतिबंध की लिस्ट में नेटफ्लिक्स भी शामिल है। नेटफ्लिक्स (Netflix) ने कुछ दिन पहले ही रूस में अपनी लाइव स्ट्रीमिंग सर्विस को बैन करने का ऐलान किया था। फिलहाल के लिए नेटफ्लिक्स रूस में बंद है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *