18 April, 2025 (Friday)

नेपाल: संसद विघटन की प्रक्रिया गैर लोकतांत्रिक: अकरम पठान मध्यावधि चुनाव से नेपाल की जनता पर अनावश्यक खर्च का बढेगा बोझ

( सिद्धार्थनगर )। नेपाल में संसद विघटन के बाद पीएम ओली सरकार के फैसले के खिलाफ समूचे राष्ट्र में जोरदार विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है विभिन्न राजनीतिक दल सरकार के विरुद्ध नेपाल के विभिन्न हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

सीमापार से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा पर स्थित शुक्रवार को नेपाल की जनता समाजवादी पार्टी ने कृष्णनगर के गोलघर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री का पुतला दहन कर विरोध जाताया। बताया जाता है कि जसपा प्रवक्ता अकरम पठान के नेतृत्व में बृजेश गुप्ता, सलमान इदरीसी, महेश काका, अकील आदि की मौजूदगी में पुतला फूक कर सरकार विरोधी जमकर नारे लगाये।

जसपा के प्रदेश प्रवक्ता अकरम पठान ने कहा कि ओली सरकार का संसद विघटन का निर्णय पूरी तरीके से अलोकतांत्रिक और नेपाल की संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है। मध्यावधि चुनाव से आम जनता पर अनावश्यक खर्च का बोझ बढेगा। कोरोना महामारी से वैसे ही आम जनमानस आर्थिक संकट से जूझ रहा है। जसपा प्रवक्ता अकरम पठान ने कहा कि संसद विघटन का हमारी पार्टी जसपा कड़ा विरोध करती है।

संसद विघटन संसदीय लोकतंत्र व संवैधानिक व्यवस्था पर गंभीर प्रहार है।कोरोना महामारी से जूझ रही नेपाली अवाम को असमय चुनाव में झोंकना किसी तरह न्यायोचित नहीं है। सरकार के इस अलोकतांत्रिक,तानाशाही,व अधिनायकवादी फैसले के खिलाफ हमारी लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। उक्त विरोध प्रदर्शन में दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *