नेहरू इण्टर मीडिएट कालेज के प्रांगण में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम का किया गया आयोजित
पडरौना, कुशीनगर:। जनपद के विकास खण्ड विशुनपुरा मंसाछापर में संचालित नेहरू इंटर मीडिएट कालेज में प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मिशन प्रेरणा के तहत 100 दिन का विशेष अभियान से प्रत्येक विद्यालय को प्रेरक बनाया जा सके इस अवसर के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के पीआरओ श्रीराम ने कहा कि शिक्षक एक दिप की तरह होता है। जो बच्चों को शिक्षा के जरिए उजाले के तरफ ले जाता है। जिससे बच्चे शिक्षा को पाकर भविष्य का एक नया रुप को पाते हैं। मिशन प्रेरणा के तहत नेहरू इंटर मीडिएट कालेज मंसाछापर के परिसर में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रेरणा ज्ञानोत्सव समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना तथा स्वागत गीत के साथ शुरू हुआ पीआरओ श्रीराम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे की शिक्षा उसके जन्म के बाद से ही शुरू हो जाती है। स्कूल में शिक्षक द्वारा दिए गए शिक्षण को अभिभावक अगर घर पर निगरानी का काम करें तो बच्चा निश्चित सफल होगा उन्होंने कहा शिक्षक का चरित्र ठीक है। तो बच्चे की संस्कार जरूर होगी शिक्षक अपने नैतिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार चरित्र का निर्माण करें इस दौरान मिशन प्रेरणा के अन्तर्गत 100 अभियान, आपरेशन कायाकल्प, आधार शिला , शिक्षण संग्रह आदि को विस्तार पूर्वक बताया गया।इस अवसर पर प्रेरणा लक्ष्य को हासिल करने वाले विद्यालय के प्रेरक बच्चों तथा शिक्षकों को प्रशस्ती पत्र दिया इस दौरान छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया प्रेरणा ज्ञानोत्सव आयोजित समारोह में विकास खण्ड से आए प्रत्येक विद्यालय से पूरे पंडाल में प्रेरणा कीट, टीएलएम आदि की आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गयी थी कार्यक्रम के अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी एसएन प्रजापति ने बुनियादी शिक्षा के उत्थान में प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना को विस्तार पूर्वक बताते हुए शिक्षकों को उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुप मिश्र ने किया इस अवसर पर शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रमोद कुमार यादव, संजय मिश्रा, सत्यजीत द्विवेदी, सुनील गुप्ता आदि ने प्रेरमा मिशन पर चर्चा किया तथा प्राथमिक विद्यालय चिरगोड़ा के बच्चों ने मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल की व शिक्षक प्रधानाचार्य नित्यानंद मिश्र, डॉक्टर राममहेश प्रजापति, बृजनारायण गोंड़, विजय कुमार केसरी, सुनील कुमार, प्रियंबदा चौबे, मिन्ता देवी। प्राथमिक विद्यालय बासी के प्रधानाचार्य सुनील कुमार,प्राथमिक विद्यालय हलुअईया पट्टी प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला के प्रभारी राजन के बच्चों ने मिशन प्रेरणा हासिल किया प्राथमिक विद्यालय ठोरी मोड़ बलराम सिंह ने विशुनपुरा ब्लॉक का नाम रोशन किया।