05 April, 2025 (Saturday)

Neha Kakkar Ring Ceremony : हाथों में लाल चूड़ा पहने रोहनप्रीत संग नजर आईं नेहा कक्कड़, दोनों ने पहनी एक दूसरे के नाम की अंगूठी

बी-टाउन में इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत का रिंग सेरेमनी का वीडियो और मेहंदी की तस्वीरें भी सामने आ चुका है। कल यानी 23 अक्टूबर की रात रोहनप्रीत और नेहा ने एक दूसरे के नाम की अंगूठी पहनीं। इस दौरान दोनों स्टेज पर रोमांटिक डांस करते नजर आए। वहीं नेहा रिंग सेरेमनी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की रिंग सेरेमनी का वीडियो फेमस पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नेहा व्हाइट कलर की टॉप और रेड स्कर्ट के साथ हाथों में लाल रंग का चूड़ा पहना ​हुआ है। वहीं रोहनप्रीत भी ट्रेडिशनल वियर में काफी जच रहे हैं। दोनों स्टेज पर ‘पहली बार आवाज तो मम्मी जी मिला वांगा…’ गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान नेहा की सासू मां बेहद ही खुश नजर आ रही हैं।

वहीं नेहा कक्कड़ ने अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर कुछ ही घंटों पहले अपनी मेहंदी की कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में उनके साथ रोहनप्रीत भी नजर आ रहे हैं। फोटोज में नेहा के हाथों में खूबसूरत मेहंदी नजर आ रही है। वहीं नेहा और रोहन ग्रीन कलर के आउटफिट में बेहद क्यूट दिख रहे हैं। इन तस्वीरें को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिख, ‘मेहंदी लगाई मैंने सजना रोहनप्रीत के नाम की…।’नेहा की मेहंदी की तस्वीरों को अबतक 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इससे पहले नेहा की हल्दी की तस्वीरें सामने आईं थीं। शुक्रवार को नेहा और रोहनप्रीत की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई। थीम के अनुसार दोनों पीले रंग के कपड़ों में बेहतरीन लग रहे थे। इन तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- नेहूप्रीत की हल्दी सेरेमनी। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों प्यार में डूबे नजर आए। रोहन उन्हें गले लगा रहे हैं। माथे पर किस कर रहे हैं। दोनों वाकई बहुत ख़ुश नज़र आ रहे हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *