Neha Dhupia On Trollers: ‘समझ नहीं आता बीवी-बेटियों को गाली देकर लोग अपने परिवार के साथ खाना कैसे खा लेते हैं’
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया अपनी बेबाकी के लिए जाना जाती हैं। 2002 में ‘फेमिना मिस इंडिया’ का ख़िताब जीतकर बॉलीवुड में कदम रखने वाली नेहा भले ही अभी फिल्मों में ज्यादा नज़र नहीं आती हों, लेकिन एक्ट्रेस कई शोज़ में बतौर जज ज़रूर नज़र आती हैं। हाल ही में नेहा फेमिना मिस इंडिया 2020 में भी बतौर जज शामिल हुई थीं। जज बनने की जिम्मेदारी पर बात करते हुए नेहा ने कहा कि ‘मैं सिर्फ जज नहीं होती हूं, बल्कि एक मेंटर भी होती हूं। इतनी सारी सुंदरियों में से किसी एक को चुनना बड़ी जिम्मेदारी होती है और फिर उसे चुना जाता है जो इस क्राउन के लिए सबसे बेस्ट होता है। लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि बाकी सब डिजर्विंग नहीं होतीं। यहां तक सब एक बड़ी जंग लड़कर ही पहुंचते हैं’।
इसके अलावा नेहा ने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग को लेकर भी बात की। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में नेहा ने कहा, ‘मैं इससे अपने तरीक से निपटती हूं। मुझे नहीं लगता ये बिल्कुल भी सही है, ये आपकी भावनाओं को आहत करता है। मुझे समझ नहीं आता कि ट्रोल किसी की बेटी या बीवी को गाली कैसे दे लेते हैं और फिर अपने परिवार के साथ खाना खाते हैं। मुझे लगता है महिलाएं सबसे ज्यादा परेशानी झेल रही हैं, इतनी कोई नहीं झेलता। मुझे ऐसे लोगों की मानसिकता समझ ही नहीं आती। मुझे लगता है कि लोग अब सख़्ती से इस चीज़ से निपट रहे हैं, और इससे सख्ती से निपटने की ज़रूरत भी है। मैं अक्सर इग्नोर करने में विश्वास रखती हूं लेकिन हमेशा ऐसा हो नहीं पाता है’।
नेहा ने बताया कि वो इस वक्त दो फिल्मों पर काम कर रही हैं जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगी। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हाल ही में एक शॉर्ट फिल्म भी रिलीज़ की है जिसका नाम है ‘सेटअप’। ये फिल्म मेंटल हेल्थ और घरेलू हिंसा के बारे में है।