NEET PG Score Card 2021: nbe.edu.in पर आज जारी होगी होगा नीट पीजी स्कोर कार्ड, ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
नीट पीजी स्कोर कार्ड आज, 09 अक्टूबर, 2021 को जारी किया जाएगा। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (National Board of Examinations in Medical Sciences) आज नेशनल एलिजिबिलिटी कम एन्ट्रेंस टेस्ट, पोस्ट ग्रेजुएट (National Eligibility cum Entrance Test, Postgraduate) का स्कोर कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in पर अपलोड करेगा। ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स अपना स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड को एंटर करना होगा। यह व्यक्तिगत स्कोर कार्ड होगा। बोर्ड द्वारा नीट पीजी परिणाम 28 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया था। अब स्कोर कार्ड जारी किया जा रहा है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें रैंक परिणाम के समय ही उपलब्ध करा दी गई है। यह स्कोर कार्ड उन्हें हर सेक्शन / पेपर में प्राप्त अंकों को जानने में मदद करेगा।
NEET PG Score Card 2021: नीट पीजी स्कोर कार्ड ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
नीट पीजी स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाना होगा। इसके बाद होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, ‘नीट पीजी स्कोर कार्ड 2021 अब उपलब्ध है।’ (डायरेक्ट लिंक बाद में सक्रिय किया जाएगा)। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा। अपना आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें। आपका NEET PG 2021 स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। भविष्य के लिए एक प्रति डाउनलोड करें और प्रिंट करें।
NBE की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों को स्कोर कार्ड व्यक्तिगत नहीं भेजा जाएगा, उन्हें ऑफिशियिल पोर्टल से डाउनलोड करना होगा। बता दें कि NEET PG स्कोर कार्ड 2021 में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त कुल अंक होने के साथ कई अन्य डिटेल्स होंगी जैसे- सही आंसर की संख्या, गलत आंसर की संख्या, प्राप्त रैंक, व्यक्तिगत विवरण आदि शामिल होगा। वहीं स्को कार्ड से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।