01 November, 2024 (Friday)

नीरज चोपड़ा पर हुई इनामों की बारिश, जानिए किसने-कितना इनाम घोषित किया?

Neeraj Chopra Cash Prizes List : टोक्यो ओलंपिकभारत के लिए अब तक सबसे सफल ओलंपिक रहा है। भारत ने इस बार 7 मेडल अपने नाम किए हैं। ओलंपिक में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के प्रदर्शन ने पूरा देश को खुश कर दिया है। जैवलिन थ्रो इवेंट में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड (Neeraj Chopra Gold Medal at Olympics) अपने नाम कर इतिहास रच दिया है। एथलेटिक्स में भारत की ओर से मेडल जीतने पहले नीरज पहले खिलाड़ी बन गे हैं। इस सफलता पर उन्हें सभी बधाई संदेश दे रहे हैं। जैवलिन में गोल्ड मेडल अपने नाम करते ही नीरज पर धन वर्षा शुरू हो गई है।

हरियाणा सरकार देगी बड़ी रकम (Cash Rewards for Olympic Gold medallist Neeraj Chopra)

पानीपत के रहने वाले नीरज हरियाणा सरकार ने 6 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही उन्हें ग्रेड ए की नौकरी भी दी जाएगी। हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर ने नीरज को बधाई देते हुए कहा कि, ”नीरज चोपड़ा ने न केवल पदक जीता, बल्कि पूरे देश का दिल भी जीता। देश इस पल का लंबे समय से इंतजार कर रहा था और पूरे देश को उन पर गर्व है।”

पंजाब सरकार ने 2 करोड़ रुपए देने का किया ऐलान

नीरज की इस शानदार जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी खूब जश्न मनाया और इसी के साथ ऐलान किया कि नीरज को 2 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नीरज का पंजाब से गहरा नाता है।

मणिपुर सरकार देगी 1 करोड़ 

ओलंपिक में सफलता का झंडा गाड़ने वाले नीरज चोपड़ा को लेकर मणिपुर की सरकार ने भी बड़ा ऐलान किया है। मणिपुर सरकार ने नीरज 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है।

BCCI भी देंगे बड़ी राशि 

BCCI ने ऐलान किया है कि टोक्यो ओलंपिक के तमाम खिलाड़ियों को सम्मान दिया जाएगा। इसके लिए नीरज को एक करोड़ देने की बात कही गई है, जबकि , रवि धहिया को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। वहीं सिंधु और बजरंग पुनिया को भी 25 लाख रुपये दी जाने है। इन सभी खिलाड़ीयों को आईपीएल के फाइनल में भी बुलाया जाएगा।

सीएसके भी देंगे बड़ी राशि
सीएसके ने ऐलान किया कि किया नीरज को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा।

इंडिगो की तरफ से फ्री टिकट

नीरज चोपड़ा को पैसों के अलावा भी कई सारे तोहफे देने का ऐलान किया गया है। इंडिगो कंपनी की तरफ से एक साल के लिए फ्री टिकट का ऐलान कर दिया गया है। उनके लिए ये स्कीम 8 अगस्त से अगले साल 7 अगस्त तक जारी रहेगी।

नीरज को गिफ्ट में मिलेगी एक कार

नीरज चोपड़ा के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ऐलान किया है कि नीरज को महिंद्रा XUV700 गिफ्ट के रूप में दी जाएगी। दरअसल, एक ट्विटर यूजर ने आनंद महिंद्रा से नीरज को XUV700 देने की मांग की थी, जिसके बाद महिंद्रा ने रिप्लाई किया, ”हां सचमुच, हमारे गोल्डन एथलीट को एक एक्सयूवी 700 गिफ्ट में देना मेरा व्यक्तिगत सौभाग्य और सम्मान होगा।”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *