24 November, 2024 (Sunday)

नीरज अंतानी ने ओहियो के सीनेटर के तौर पर ली शपथ, राज्य के सीनेट का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी

भारतवंशी नीरज अंतानी ने सोमवार को अमेरिका के ओहियो के सीनेटर के रूप में शपथ ली। इसके साथ ही वह राज्य के सीनेट का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बनगए। 29 साल के एंटनी, छठे जिले से ओहियो राज्य सीनेट के लिए चुने गए थे। एंटनी ने शपथ ग्रहण के तुरंत बाद कहा कि वे इस बात की खुशी है कि वे समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के काबिल बने, जिसमें उनका जन्म हुआ। बतौर सीनेटर अंतानीका कार्यकाल चार साल का होगा।

शपथ लेने के बाद अंतानी ने कहा, ‘मैं ओहियो के लोगों के लिए हर दिन कड़ी मेहनत करूंगा ताकि उन्हें अपने सपने को हासिल करने का अवसर मिल सके। इस अनिश्चित आर्थिक और स्वास्थ्य चुनौतियों के समय में, हमें ओहियो के लोगों के लिए लाभकारी नीतियों को लागू करने की आवश्यकता है।’ अंतानी इससे पहले 2014 से ही 42 वें ओहियो हाउस ड्रिस्ट्रिक्ट के लिए राज्य प्रतिनिधि के रूप में काम कर चुके हैं। वह ओहियो स्टेट हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव के सबसे कम उम्र के सदस्य थे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *