पुंछ में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, आतंकियों के साथ एनकाउंटर में एक जवान घायल
जम्मू: पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा (LoC) पर आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना के जवानों ने नाकाम कर दिया है। आतंकियों के साथ एनकाउंटर में सेना का एक जवान घायल हो गया। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
तीन से चार की संख्या में थे आतंकी
जानकारी के मुताबिक नियंत्रण रेखा पर गुलपुर सेक्टर चक्का दा बाग क्षेत्र में शुक्रवार देर रात भारतीय सेना के जवानों ने कुछ संदिग्धों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करते देखा। इनकी संख्या तीन से चार बताई जा रही है। इसके बाद सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे इन आतंकियों को ललकारा। इस पर आतंकियों की तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। भारतीय सेना की तरफ से भी जवाबी गोलीबारी की गई।
घायल जवान की हालत खतरे से बाहर
इस मुठभेड़ में सेना का एक जवान घायल हो गया है जिसे तत्काल आर्मी हॉस्पिटल भेजा गया है। घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। बता दें कि नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की कोशिश उस समय की जा रही है जब गृहमंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
इलाके में तलाशी अभियान जारी
एनकाउंटर के बाद सुबह 5 बजे से उस इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। तलाशी अभियान में जम्मू कश्मीर पुलिस भी शामिल है। बता दें कि पिछले सप्ताह पुंछ के कृष्ण घाटी सेक्टर में भी सुरक्षाबलों ने एक बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया था जिस में आतंकवादियों का सामान बरामद हुआ था, उसके बाद आज फिर से भारतीय सेना ने आतंकियों की बड़ी घुसपैठ को नाकाम किया है।