नगरपालिका ने हटवाया अतिक्रमण, दी चेतावनी
एटा। मंगलवार को नगर पालिका द्वारा शहर की घनी आबादी से जेसीबी मशीन द्वारा अतिक्रमण हटवाया गया। मशीन ने अवैध कब्जा तोड़कर हटा दिए। जिससे लोगों में अफरातफरी मची रही। लोगों को चेतावनी दी गई कि अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
नगर के जीटी रोड स्थित रोडवेज बस स्टेण्ड के सामे मोहल्ला सुरेशपुरी में अतिक्रमण होने की सूचना मिली थी। मोहल्ला की गली से वाहन निकलना दूभर हो गए थे। मंगलवार को अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा, एसडीएम सदर अबुल कलाम, तहसीलदार दुर्गेश यादव पुलिस फोर्स एवं जेसीबी मशीन लेकर उक्त मोहल्ला में पहंुच गए।
अधिकारियों और फोर्स के साथ आई जेसीबी को देखकर लोगों की अफरातफरी मच गई और लोगों में चर्चा होने लगी कि इतना पुलिस फोर्स क्यों आया है, तब जानकारी हुई कि उक्त गली में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जुगेन्द्र सिंह यादव का भी मकान बना हुआ है। अधिकारियों ने उक्त मोहल्ला से जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटवाकर रास्ता को साफ कराया गया।