नगरपालिका परिषद पडरौना के तरफ से नगर अस्पताल में हुआ दूसरा ऑक्सीजन प्लांट स्थापित
कुशीनगर। नगरपालिका के तरफ से कोरोना के तीसरी लहर को देखते हुए सोमवार को नगर के पुरुष एवं नेत्र चिकित्सालय परिसर में दुसरे ऑक्सीजन प्लांट लगवा दी है। ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 250 एलपीएम आंकी गई है। सोमवार को डीएम एसराज लिगम के निर्देश पर नगरपालिका परिषद पडरौना के अध्यक्ष विनय जायसवाल ने आईसीआईसीआई बैंक शाखा प्रबंधक की मौजूदगी में ऑक्सीजन प्लांट का फीता काटकर लोकार्पण किया गया। इसके पूर्व करोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन संकट के समय नगरपालिका परिषद पडरौना ने उत्तर प्रदेश में पहली नगरपालिका का गौरव हासिल प्राप्त करने में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापना करने की उपाधि पाई थी। इसके बाद सोमवार को नगर के नेत्र एवं पुरुष चिकित्सालय में ऑक्सीजन की दूसरे प्लांट की स्थापना के किए जाने पर नगरवासियों में खुशी की लहर है। डीएम एसराज लिंगम ने कोरोना महामारी कि एक बार और लहर में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने पर आईसीआईसीआई बैंक और नगरपालिका परिषद पडरौना प्रशासन को बधाई दी है। डीएम एसराज लिंगम ने नगरपालिका परिषद अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल और आईसीआईसीआई बैंक को ऑक्सीजन प्लांट स्थापना कराने के लिए उन्हें इस कार्य के लिए सराहना की है। नगरपालिका अध्यक्ष पडरौना विनय जायसवाल ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व और राज्य सरकार के निर्देश पर कोरोनावायरस को रोकने के लिए कार्य किया जा रहा है।कोरोना के हर फेज में नपा पूरी तरह से सक्रिय है,इसमें नगरपालिका परिषद पडरौना की तरफ से सैनिटाइजिंग अवेयरनेस के अलावा मास्क वितरण कर बचाव के लिए पुर्व की तरह इस बार भी लोगो को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान सीएमओ सुरेश पटेरिया,चिकित्सा प्रभारी अनूप सिंह,डॉक्टर सुमन,डॉ सुमन एस प्रसाद,मारवाड़ी युवा मंच महिला चेतना शाखा की अध्यक्ष मीनू जिंदल,रितु गोयल, अध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष जायसवाल बुलबुल,ईओ एन सिंह,सभासद राजकुमार चौरसिया,रामाश्रय गौतम,सोनू यादव,अभय मारोदिया,अरुण सिंह,नीरज मिश्रा,श्याम शाह, मानस मिश्र,रवि साहा,धर्मेंद्र आकाश,मंथन,विपिन,रितेश जायसवाल,अनूप मिश्रा आदि मौजूद रहे।