12 April, 2025 (Saturday)

Mukesh Khanna के मीटू वाले बयान पर भड़की दिव्यांका त्रिपाठी और सोना मोहापात्रा, एक्टर को बताया ‘मंदबुद्धि”

टीवी सीरियल महाभारत में ‘भीष्म पितामह’ मुकेश खन्ना इन दिनों अपने बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ के ख़िलाफ कुछ बातें कही थीं जिसके बाद वो चर्चा में आ गए थे। अब उन्होंने मीटू मूवमेंट को लेकर एक बयान दिया है जिसकी वजह से उनकी काफी आलोचना हो रही है।

मुकेश का एक वीडियो वारयल हो रहा है। जिसमें वह कहते नज़र आ रहे हैं कि मीटू मूवमेंट इसलिए शुरू हुआ क्योंकि महिलाएं खुद को पुरुषों के बराबर समझने लगी थीं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं का कर्तव्य घर का ध्यान रखना है, घर संभालना। एक्टर के इस बयान के बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इस बीच बॉलीवुड सिंगर सोना मोहापात्रा और फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपानी ने भी मुकेश खन्ना के इस बयान पर अपना गुस्सा ज़ाहिर किया है और उनकी निंदा की है।

हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली सिंगर सोना मोहापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हां, इनके मुताबिक पुरुष कभी घर में औरतों या बच्चों का शोषण नहीं करता। इन्हें नजरंदाज नहीं किया जा सकता। ये मंदबुद्धि हैं। सबसे बड़ी दुख की बात ये है कि ऐसे सोच वाले लोग हमारे पास हर जगह हैं, बदलाव धीमे आ रहा है, लेकिन आ रहा

दिव्यांका ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘कितना पुराने ख्यालों वाला और पीछे ले जाने वाला बयान है ये। जब ऐसे सम्मानित लोग ऐसे बयान देते हैं तो ये  बेहद गंभीर बात है। औरतों के प्रति ये नजरिया किसी पुरानी घटना का नतीजा हो सकता है। पूरे सम्मान के साथ मैं मुकेश जी के इस बयान की निंदा करती हूं’।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *