सोमालिया में 300 से अधिक नए संसद सदस्यों और सीनेट ने ली शपथ
सोमालिया में 300 से अधिक नए संसद सदस्यों और सीनेट ने गुरूवार को एक साल से अधिक की देरी के बाद आखिरकार शपथ ली।
सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक समारोह में संसद के निचले सदन के 275 सदस्यों और उच्च सदन (सीनेट) 54 सदस्यों सहित कुल 304 नए सदस्यों ने शपथ ली।
फेडरल इलेक्टोरल इम्प्लीमेंटेशन टीम (एफईआईटी) के अध्यक्ष म्यूज गेले युसूफ ने बताया कि अभी दो प्रदेशों में अन्य 25 सदस्यों के चुनाव होना शेष हैं।
श्री युसूफ ने संसद को बताया कि करीब 20 महीने तक चली लंबी चुनावी प्रक्रिया आज समाप्त हो गयी। 304 सदस्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जुबालैंड और हिर्शबेल प्रांतों से 25 सदस्यों का चुना जाना शेष हैं और हम इसे जल्द ही पूरा करना चाहते हैं।
नई संसद ने दो बुजुर्ग सांसदों अली मोहम्मद यूसुफ को उच्च सदन और अब्दिसलान हाजी अहमद को निचले सदन का अस्थायी अध्यक्ष चुना।