मुरादाबाद रेल मंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने रेलवे स्टेडियम में किया योगाभ्यास
मुरादाबाद : उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुरादाबाद के मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम सहित कई स्टेशनों पर योग किया.
वरिष्ठ डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि इस दिन के लिए पहले से ही मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के निर्देशन में मुरादाबाद रेल मंडल में योग अभ्यास सत्र आयोजित किया जा रहा है ताकि इस दिन सभी अधिकारी और कर्मचारी योग का अभ्यास कर सकें. को सफल बनाने में योगदान दिया। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंडल के मुरादाबाद रेलवे स्टेडियम में डीआरएम के निर्देशन में योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
स्टेडियम में विभिन्न स्थानों पर एलईडी स्क्रीन लगाई गई, जिस पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का लाइव स्वागत संदेश सभी ने सुना। इसके बाद मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण देखा. उसके बाद स्टेडियम में मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने योग प्रशिक्षक अजय नारंग और संजय के निर्देशन में योग किया. अजय नारंग ने रेलवे स्टेडियम में सभी के लिए तरह-तरह के योग किए और योग करने के स्वास्थ्य लाभ भी बताए, जिससे लोगों की योग के प्रति रुचि बढ़े। रेलवे स्टेडियम में करीब 450 अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
योग कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान बजाया गया और मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद के रूप में दो प्रसिद्ध योग प्रशिक्षकों को फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. मंच से मंडल के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आकाश में रंग-बिरंगे गुब्बारे उड़ाकर डीआरएम व एडीआरएम निर्भय नारायण सिंह ने कार्यक्रम का समापन किया