बागपत में दुष्कर्म पीड़िता को धमकी- या तो तीन लाख लो, नहीं तो जान दे दो…
दुष्कर्म पीड़िता पर समझौते का दबाव बनाकर जान से मारने की धमकी का मामला उत्तर प्रदेश के बागपत का है। जहां पर बालिका के परिवार पर तीन लाख रुपये लेकर केस में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है। उनकी बात नहीं मानने पर गांव छोडऩे और जान से मारने की धमकी दी गई। जिसे लेकर पीड़ित के परिजनों को खतरे का डर है। पीड़ित परिजनों ने अधिकारियों से शिकायत की।
शादीशुदा है आरोपित, जो जेल में हैं बंद
बिनौली थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी महिला कैंसर से ग्रस्त है। बताया कि वह अपने पति के साथ गत 22 नवंबर को दवा लेने दिल्ली गई थी। इसी दौरान उसकी नौ वर्षीय बेटी खेत से घर लौट रही थी। रास्ते से गांव का शादीशुदा एक युवक बेटी को खींचकर गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आरोपित की जनपद न्यायालय से जमानत अर्जी खारिज हो चुकी है। आरोप है कि आरोपित पक्ष तीन लाख रुपये लेकर मामले में समझौते का दबाव बना रहा है। उनकी बात नहीं मानने पर गांव छोडऩे और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे उनका परिवार दहशत में है। कहा कि आरोपित कभी भी अप्रिय घटना कर सकते हैं।
बिनौली थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह का कहना है कि इस तरह का कोई मामला उनकी जानकारी में नहीं है। एसपी अभिषेक सिंह ने कहा कि मामले की जांच करा आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मकान से नहीं निकलने दे रहे
महिला ने बताया कि आरोपित पक्ष ने उनके मकान पर पहरा लगा रखा है। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा। उसके बेटे को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई है। कहीं भी जाते समय यह डर लगा रहाता है कि कहीं कोई अनहोनी न हो जाए। इसे लेकर पीड़ित के परिजनों ने बागपत तहसीलन में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारियों से शिकायत की है।