मोबाइल पर आएगा टीकाकरण का मैसेज – डीएम कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर टॉस्क फोर्स की बैठक राष्ट्रीय स्वरूप
कुशीनगर। जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने कहा कि कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के पहले चरण में 12,760 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाएंगे, लेकिन टीके लगवाने के लिए संबंधित केंद्र पर भीड़ न लगाएं। जिस दिन जिन्हें टीके लगाए जाएंगे, उनके मोबाइल पर संदेश प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए चिह्नित स्वास्थ्यकर्मियों का डाटा फीड करा दिया गया है।
जिलाधिकारी कोरोना पर नियंत्रण और कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टॉस्क फोर्स की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
डीएम ने कहा कि पहले चरण में सरकारी एवं निजी क्षेत्र के चिह्नित चिकित्साकर्मियों एवं हेल्थ वर्कर्स को टीके लगाए जाने हैं। यह टीकाकरण जिला अस्पताल सहित 18 सीएचसी और अन्य चयनित स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा।
डीएम ने जनवरी में शुरू हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के बारे में भी तैयारी पूूरी रखने के निर्देश दिए। बैठक मे पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग, अपर जिलाधिकारी विंध्यवासिनी राय, सीएमओ डॉ. एनपी गुुप्ता सहित सभी एसडीएम, चिकित्साधिकारी, निजी चिकित्सक व जिलास्तरीय अधिकारी मौजूद थे।