25 November, 2024 (Monday)

नीतीश-तेजस्वी पर ओवैसी का बड़ा हमला, कहा- ‘सेक्यूलर’ CM को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं

बिहार के सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा को लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि ‘सेक्युलर’ सीएम और डिप्टी सीएम को फैंसी ड्रेस से ही फुर्सत नहीं है।

ओवैसी ने सोमवार को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, “सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के जिम्मेदार हिन्दुत्ववादियों को जेल भेजने के बजाय मुसलमान लड़कों और बच्चों को ही गिरफ्तार किया जा रहा है। दूसरी ओर बिहार के ‘सेक्युलर’ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को फैंसी ड्रेस से फुर्सत ही नहीं मिलती।” ओवैसी ने अपने ट्वीट के साथ इफ्तार पार्टी की नीतीश और तेजस्वी की चार तस्वीरें भी पोस्ट की हैं। बता दें कि रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्यमंत्री भी पहुंचे थे।

 

 

हिंसा की घटनाओं पर क्या बोले ओवैसी?

इससे पहले असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की जेडीयू-राजद सरकार और पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर हाल में रामनवमी के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था। ओवैसी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और कहा कि ऐसी घटनाओं की आशंका के बारे में खुफिया रिपोर्ट मिलने के बावजूद वे हिंसा रोकने में विफल रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *