“मिशन शक्ति” महाभियान के तहत राजकीय बालिका इ0 कालेज, जैतपुर एवं रोडवेज बस-स्टैण्ड पर बालिकाओ/छात्राओं/महिला यात्रियों को उनके अधिकारो के प्रति किया गया जागरुक
महोबा, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में चलाये जा रहे “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारी मिशन शक्ति निरीक्षक श्रीमती रचना सिंह मय टीम द्वारा राजकीय बालिका इन्टर कालेज, जैतपुर में जाकर छात्राओं को नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन के प्रति जागरुक किया गया तथा उन्हे महिला हेल्पलाइन नम्बर- 1090,181,112,1076 आदि नंबरो की जानकारी दी गई । साथ ही उन्हे साइबर अपराध एवं महिला कानूनो की भी जानकारी दी गई ।
महिला थाना प्रभारी उ0नि0 शिल्पी शुक्ला मय टीम द्वारा रोड़वेज बस-स्टैण्ड, महोबा में जाकर बालिकाओं/महिला यात्रियों को सफर के दौरान किसी भी समस्या पर तुरन्त यूपी 112 डायल करने को कहा गया । साथ ही उन्हे बताया गया कि जनपद के प्रति थाने में “महिला हेल्प डेक्स” बनाया गया है । जहाँ महिलाऐं बेहिचक अपनी समस्याओं को बता सकती हैं एवं उनका तत्परता के साथ निस्तारण भी किया जाएगा ।