मिशन कर्नाटक की तैयारी में जुटी कांग्रेस, राहुल गांधी आज से करेंगे दो दिवसीय दौरा



कर्नाटक में अगले साल विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) होने हैं। कांग्रेस मिशन कर्नाटक की तैयारियों में अभी से जुट गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी चुनाव की तैयारियों को धार देने के लिए दो दिवसीय कर्नाटक का दौरा करने वाले हैं। इसी सिलसिले में राहुल गुरुवार को कर्नाटक पहुंच रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, राहुल अपने दौरे के दौरान कई बैठकें करेंगे।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंसी से कहा, ‘राहुल गांधी कई वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे। राहुल आगामी चुनाव को लेकर कांग्रेस को मजबूत करने के लिए चर्चा भी करेंगे।’ खड़गे ने आगे बताया कि राहुल वरिष्ठ नेताओं, फ्रंटल संगठन, पार्टी कार्यकारी समिति से मुलाकात करेंगे। वह कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय का भी दौरा करेंगे।
श्री सिद्धगंगा मठ जा सकते हैं राहुल गांधी
बताया जा रहा है कि राहुल गांधी सड़क मार्ग से दोपहर चार बजे तुमकुर में श्री सिद्धगंगा मठ भी पहुंचेंगे। राहुल डाक्टर श्री शिवकुमार स्वामी की जयंती के अवसप पर उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। राहुल बेंगलुरु के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात भी कर सकते हैं।
इसके बाद शुक्रवार को राहुल कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दफ्तर जाएंगे। राहुल यहां कार्यकारिणी बैठक में शामिल भी होंगे।
कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें
गौरतलब है कि कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं। राज्य में अभी भाजपा की सरकार है। भाजपा के पास कुल 121 विधायक हैं। जबकि विपक्षी दल कांग्रेस में 69 विधायक हैं। वहीं, जेडीएस 32 विधायक हैं।