लाखों अमेरिकियों का बेरोजगारी भत्ता अधर में लटका, बाइडन ने ट्रंप से कहा- बिल पर जल्द करें हस्ताक्षर
रोजमर्रा की जरूरतों के लिए संघर्ष कर रहे लाखों अमेरिकी लोगों को मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता अधर में लटक गया है। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना राहत पैकेज पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया है। पहले यह माना जा रहा था कि वह इस बिल पर हस्ताक्षर कर देंगे, लेकिन अचानक उन्होंने इस पर आपत्तियां जतानी शुरू कर दीं।
राष्ट्रपति ट्रंप के हस्ताक्षर नहीं करने से बेरोजगारी भत्ता विधेयक अधर में लटका
ट्रंप ने कोरोना राहत में अधिक राशि की मांग करते हुए तथा इस संबंध में अन्य सवाल उठाते हुए द्विपक्षीय पैकेज पर हस्ताक्षर करने से इन्कार कर दिया था। इस स्थिति में मंगलवार रात बारह बजकर एक मिनट से संघीय सरकार का कामकाज बंद होने का भी खतरा है। व्हाइट हाउस के रिपब्लिकन सदस्यों द्वारा यह आश्वासन देने के बाद कि ट्रंप विधेयक पर हस्ताक्षर करेंगे, इसे संसद के दोनों सदनों ने मंजूरी दे दी थी। हालांकि ट्रंप का मिजाज बदलने के बाद यह फिर अधर में अटक गया।
ट्रंप ने जताई विधेयक में कमियां
विधेयक में अधिकतर अमेरिकियों के लिए 600 डॉलर के भुगतान के प्रावधान का प्रस्ताव किया गया है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वह संसद से इसमें संशोधन करने और एक दंपती के लिए 600 डॉलर की अत्यंत कम राशि को बढ़ाकर 2,000 या 4,000 डॉलर करने को कहेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं संसद से यह भी कह रहा हूं कि वह इस विधेयक से अनावश्यक बातों को हटाएं और मुझे एक उपयुक्त विधेयक भेजें। ट्रंप ने मंगलवार रात ट्वीट किए गए एक वीडियो में कहा था कि विधेयक में विदेशों को बहुत अधिक धन देने की बात की गई है, लेकिन इसमें अमेरिकियों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था नहीं है।
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बाइडन ने ट्रंप से आर्थिक राहत बिल पर जल्द हस्ताक्षर करने को कहा
नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप से इस विधेयक पर तुरंत हस्ताक्षर करने को कहा है। बाइडन ने कहा, ‘राष्ट्रपति ट्रंप के आर्थिक राहत विधेयक पर हस्ताक्षर करने से इन्कार करने के चलते लाखों लोगों को अब यह नहीं पता कि उनकी बुनियादी जरूरतें पूरी हो भी पाएंगी या नहीं। उन्होंने ट्रंप पर जिम्मेदारी नहीं निभाने का आरोप लगाया और कहा कि इसके परिणाम विनाशकारी होंगे।