05 April, 2025 (Saturday)

MI vs KXIP: केएल राहुल ने IPL में बनाया कमाल का रिकॉर्ड, सचिन, रैना व विराट कोहली को पीछे छोड़ा

MI vs KXIP IPL 2020: किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल आइपीएल 2020 में गजब की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वो इस लीग में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 51 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्कों की मदद से 77 रन की पारी खेली। राहुल ने इस लीग के अब तक के 9 मैचों में 75 की औसत से कुल 525 रन बनाए हैं। राहुल के बल्ले से इन 9 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। इसके अलावा राहुल ने मुंबई के खिलाफ खेली अपनी पारी के बाद आइपीएल में 2500 रन भी पूरे कर लिए।

आइपीएल 2020 में 500 का आंकड़ा पार करते ही लोकेश राहुल ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वो आइपीएल में पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने लगातार तीन वर्षों में 500 या फिर उससे ज्यादा रन बनाने में कामयाबी हासिल की है। केएल से पहले सचिन तेंदुलकर, सुरेश रैना व विराट कोहली ही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने लगातार दो वर्षों में इस लीग में 500 ये उससे ज्यादा रन बनाने का गौरव हासिल किया था। राहुल ने पिछले साल यानी 2019 में इन तीनों की बराबरी कर ली थी, लेकिन अब राहुल ने इन तीनों को पीछे छोड़ दिया है।

आइपीएल सीजन में लगातार 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज- 

सचिन तेंदुलकर- (2010, 2011)

सुरेश रैना- (2013, 2014)

विराट कोहली- (2015, 2016)

केएल राहुल- (2018, 2019, 2020)*

केएल राहुल की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में 14 मैचों में 659 रन बनाए थे जबकि पिछले साल यानी आइपीएल 2019 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 593 रन निकले थे। वहीं इस साल अब तक उन्होंने 9 मैचों में ही 525 रन बना दिए हैं। केएल राहुल के आइपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 76 मैचों में 46.33 की औसत से कुल 2502 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक व 21 अर्धशतक शामिल है।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *