मर्सिडीज ने पेश की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 1000 किमी. का सफर
अब मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार आ रही है, जो सिंगल चार्ज में 1000 किमी. तक की ड्राइविंग रेंज देगी। जी हां! ऐसा हमारा नहीं, बल्कि मर्सिडीज-बेंज का दावा है। मर्सिडीज-बेंज विजन EQXX के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह कार 1000 किमी. की ड्राइविंग रेंज देगी। कंपनी की ओर से भी यही दावा किया गया है। मर्सिडीज बेंज ने कहा कि कार की बैटरी की 95 फीसदी ऊर्जा इसके लिए इस्तेमाल होगी।
सिंगल चार्ज में 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज
मर्सिडीज-बेंज ने अपनी Vision EQXX को पेश कर दिया है। कार में बड़ा और मजबूत बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी ने कार का डिजाइन बहुत ही अट्रैक्टिव बनाया है। इस कार का लुक बहुत ही शानदार है। कंपनी का दावा है कि सिंगल बैटरी चार्ज पर 1,000 किलोमीटर से अधिक की रेंज देने वाली यह कार प्रति 100 किलोमीटर में 10 kWh से भी कम पावर की खपत करेगी।
100 km की रेंज के लिए 10kWh एनर्जी की जरूरत
जर्मन ऑटो कंपनी मर्सिडीज ने अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार मर्सिडीज-बेंज Vision EQXX को सबके सामने पेश कर दिया है। इसका प्रोडेक्शन भी जल्दी ही शुरू होने वाला है। इसके बाद यह बाजार में बिकने के लिए आ जाएगी। इस कार में 100 km की रेंज के लिए 10kWh एनर्जी की जरूरत होती है। कंपनी ने इसे डिजिटल प्रीमियर के माध्यम से लास वेगास में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2022 में पेश किया है।
EQS से एक कदम आगे है EQXX
आपको बता दें कि यह कार मर्सिडीज-बेंज की अब तक की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो एक बार चार्ज करने पर 1000 किमी. से ज्यादा का सफर तय करेगी। मर्सिडीज बेंज के अनुसार उसका विजन EQXX इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में सबसे आगे रहने का है। इस प्रोजेक्ट में मर्सिडीज-एएमजी डिवीजन को भी शामिल किया गया है। विजन EQXX कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार एयरोडायनेमिक डिजाइन के साथ आएंगी। अभी फिलहाल सबसे ज्यादा चलने वाली मर्सिडीज-बेंज, ईक्यूएस थी, जो सिंगल चार्ज में 770 किलोमीटर की रेंज देती थी, लेकिन अब EQXX इससे आगे निकल चुकी है। यह कार 1000 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी सिंगल चार्ज में तय करेगी।