एएसआई नियमों का उल्लंघन करने पर महबूबा ने सिन्हा पर साधा निशाना
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के नियमों का उल्लंघन कर मंदिर की पूजा में शामिल होने पर जमकर निशाना साधा।
सुश्री मुफ्ती उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रही थीं कि एएसआई ने अनंतनाग में संरक्षित मार्तण्ड सूर्य मंदिर में श्री सिन्हा के दौरे पर आपत्ति जताई है, जिसमें कहा गया है कि यह संरक्षित स्मारकों के संबंध में नियमों का सरासर उल्लंघन है।
पीडीपी नेता ने ट्वीट कर कहा, “हजारों कश्मीरी इन तुच्छ आरोपों के कारण जेल में हैं और राज्य को प्रमुख एएसआई द्वारा संरक्षित स्थल पर पूजा करने जैसे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हैं। जम्मू-कश्मीर में शासन व्यवस्था पूजा करने तक ही सीमित रह गयी है और लोगों के आवाज को दबाया जा रहा है।”