चुनौतियों का सामना कर मिलती है सफलता: देव्यानी
संवाद सूत्र, फाजिल्का : एवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने अपने नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया। एस्पिरेशन नोज नो बाउंड्रीज देव्यानी कपूर फाऊंडर एंड सीईओ एडूदेवस और अंडर ग्रेजुएट एडमिशन आफ दा स्कूल आफ इंजीनियरिग विद्यापीठ अमृता विश्वास के चेयरमैन महेश्वर चेतन्य वेबिनार में विशेष रूप से शामिल हुए।
वेबीनार के दौरान देव्यानी कपूर ने कहा कि हर सफल इंसान को जीवन में बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। उसमें हार भी मिली, पर सफल इंसान हार से न घबराकर अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करता है। उन्होंने नेल्सन मंडेला की उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने लिखा था कि उन्हें उनकी सफलता से न जज किया जाए बल्कि इससे विवेचन किया जाए कि वे जीवन में कितनी बार गिरे और फिर अपने लक्ष्य की ओर बढ़े। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता के सूत्र बताते हुए कहा कि सबसे पहले अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, ध्यान केंद्रित करे, विषय से संबंधित खोज करें, अपने मन में जुनून उत्पन्न करें, सुबह जल्दी उठें, अपने कैरियर के लिए प्रति क्षण न सोचकर बल्कि प्रति दिन का कार्य निर्धारित करें। साथ ही सप्ताह के पांच दिन कार्य करें और शनिवार और रविवार अपने कार्य का स्वयं मूल्यांकन करें जो रह गया उसे अधिकतर समय में पूरा करने के लिए संकल्प लें। वहीं महेश्वर चेतन्य ने कहा कि लर्निंग के लिए कभी रुकना नहीं है। जब आप सच में अपने बारे में सोचने लग जाओ तो हर चीज आपकी टीचर बन जाएगी। सकारात्मक सोच, समय नियोजन, स्ट्रेस को कमऔर धैर्य से अपनी कमियों का निरीक्षण करते हुए दृढ़ संकल्प से अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते जाए। वेबिनार के समापन पर स्कूल प्रिसिपल संगीता तिन्ना ने सभी वक्ताओं का आभार प्रकट किया।