Maturity Date से पहले FD तोड़ने के लिए फॉलो करें ये तरीके, चंद मिनटों में आपके अकाउंट में आ जाएगा पैसा
सरकारी और प्राइवेट बैंक FD के लिए अलग-अलग ब्याज दरें मुहैया कराते हैं। उसके लिए उनके तरफ से एक Maturity Date भी तय की जाती है, यानि आप उतने समय तक उस पैसे को नहीं निकाल सकते हैं। मान लीजिए आप किसी ऐसी मुश्किल में फंस जाते हैं कि आपको FD तोड़ना पड़े तो आपको कौन से तरीके अपनाने होंगे। इस खबर में जानते हैं।
FD को मैच्योरिटी डेट से पहले तोड़ने के लिए सभी बैंको के तरफ से लगभग एक ही तरीके बनाए गए हैं। बढ़ते डिजिटलाइजेशन के कारण बैंक अब अपना लगभग प्रोसेस ऑनलाइन कर दिए हैं। ऐसा नहीं है कि ऑफलाइन प्रक्रिया बंद कर दी गई है। ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों की मदद से आप अपना मैच्योरिटी तोड़ सकते हैं। यहां एक बैंक का उदाहरण लेकर उसके पूरे प्रोसेस को समझते हैं। इसी को फॉलो कर आप अपने FD को तोड़ सकते हैं।
HDFC बैंक में किए FD को ऐसे तोड़े
एचडीएफसी बैंक के पास शानदार ब्याज दरों पर FD की सुविधा दी जाती है, जो 7 दिनों से लेकर 10 वर्ष तक के लिए होती है। आपके पास अपने एचडीएफसी खाते को परिपक्व होने के बाद बंद करने या पूर्ण परिपक्वता तक पहुंचने से पहले इसे समय से पहले बंद करने का विकल्प होता है।
FD बंद करने के दो तरीके
- एचडीएफसी की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करें।
- एचडीएफसी के उस शाखा में जाएं जहां आपने FD कराया था।
ये है ऑनलाइन का पूरा प्रोसेस
- आधिकारिक एचडीएफसी नेट बैंकिंग पोर्टल पर जाएं।
- अपने नेट बैंकिंग क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना अकाउंट लॉगइन करें।
- Fixed Deposit के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- ‘लिक्विडेट फिक्स्ड डिपॉजिट’ विकल्प को चुनें।
- ड्रॉप-डाउन सूची से उस FD खाता को चुनें जिसे आप बंद करना चाहते हैं।
- ‘Continue’ पर क्लिक करें।
- दर्ज किए गए जानकारी की पुष्टि करें और सबमिट करें।
इन प्रोसेस से एक बार गुजरने के बाद आपके खाते में राशि जमा करा दी जाएगी।
अपने संबंधित शाखा में जाकर ऐसे करें अपना FD क्लोज
यदि आपने अपना एचडीएफसी एफडी खाता सीधे बैंक में खोला है, तो आपको अपना खाता समय से पहले बंद करने के लिए बैंक के कार्यालय जाना होगा।
- एचडीएफसी बैंक शाखा पर जाएं और समय से पहले निकासी के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करें।
- आवश्यक विवरण जैसे कि आपके बैंक खाते का विवरण, एफडी नंबर, नाम, आदि के साथ फॉर्म भरें।
- फॉर्म जमा करें।
एक बार जब आपका ये फॉर्म बैंक के तरफ से एक्सेप्ट कर लिया जाएगा। FD की राशि आपके सेविंग अकाउंट में जमा करा दी जाएगी।