मेरठ में धागा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, करोड़ों का माल जला
मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र के उद्योगपुरम में एक धागा फैक्ट्री में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि पास के दो घरों की दीवारें गिर गई। फायर ब्रिगेड की एक दर्जन गाड़ियां मौके पर पहुंची आग बुझाने की कवायद में जुट गई। शनिवार सुबह आग पर काबू पाया जा सका। आग से करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया।
रूड़की रोड स्थित कोणार्क कॉलोनी निवासी राकेश जैन की उद्योगपुरम में साठ फुटा रोड पर पार्श्व टेक्सटाइल प्राइवेट लिमिटेड नामक धामा फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में शुक्रवार की रात कर्मचारी काम कर रहे थे। आधी रात को अचानक फैक्ट्री में आग लग गई। कर्मचारियों ने फैक्ट्री मालिक को आग लगने की जानकारी। फैक्ट्री मालिक के शहर से बाहर होने के कारण उनके पिता मौके पर पहुंचे।
सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया तो हापुड़ और गाजियाबाद से फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया। आग इतनी भयंकर थी कि पास के दो मकानों की दीवारें गिर गई। पास स्थित पांच मकानों को खाली कराया गया। लोगों ने अपना सामान निकाल कर सड़क पर रख दिया।
महिलाओं ने फैक्ट्री मालिक राकेश जैन के पिता को घेर कर हंगामा किया। शनिवार की सुबह तक आग पर काबू पाया जा सका। आग से फैक्ट्री में रखा करोड़ों रुपये का माल जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी संतोष राय का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार सुबह तक आग पर काबू पाया गया है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की बात सामने आ रही है।