21 November, 2024 (Thursday)

कारगिल विजय दिवस पर ए.एस अकेडमी द्वारा किया गया वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

मोहनलालगंज, लखनऊ : कारगिल विजय दिवस के मौके पर राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज ब्लॉक में स्थित कनकहा के आजाद खेल मैदान पर ए. एस. अकेडमी द्वारा शहीद वीर जवानों की याद में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें नमन किया गया। इस अवसर पर ए. एस. अकेडमी के प्रबंधक और पूर्व सैनिक रहे अजीत कुमार ने अकेडमी के बच्चों द्वारा सैकड़ों वृक्ष लगाकर कारगिल में शहीद हुए जवानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। बताते चलें कि 26 जुलाई 1999 का ये दिन इतिहास के पन्नों में गौरव का दिन है
इसी ऐतिहासिक दिन देश के वीर जवानों ने अपनी जान न्योछावर कर कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को हराकर भारत को विजय दिलाई थी। 18 सालों तक देश के लिए अपनी सेवाएं देने के बाद ए.एस. अकेडमी बनाकर लगातार पांच सालों से क्षेत्र के नौजवानों को पुलिस आर्मी और बीएसएफ सेना भर्ती की अन्य सेवाओं में जाने के इच्छुक युवाओं को नि:शुल्क ट्रेनिंग दे रहे भारतीय सेना में हवलदार रहे पूर्व सैनिक अजीत कुमार ने मंगलवार को भारत के शहीद वीर जवानों की याद में कनकहा के आजाद मैदान में वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया।
आजाद खेल मैदान के प्रांगण में उन्होंने अपने शिष्यों के साथ मिलकर पीपल, आम, पपीता, बरगद, और नीम समेत तमाम तरह के 251 पौधे लगाये और भारतीय वीर शहिद जवानों को याद कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर अकेडमी के प्रबंधक अजीत कुमार ने कहा कि प्रकृति का संतुलन बना रहे और हम सभी को भरपूर मात्रा में ऑक्सीजन मिल सके इसके लिए हम सभी को वृक्षारोपण अवश्य करना चाहिए |
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *