25 November, 2024 (Monday)

सामूहिक विवाह की क्रांति ने बाल विवाह पर लगाया लगाम- योगी आदित्यनाथ सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र, गांव की बेटी सबकी बेटी चार जिलों के एकत्रित कुल 2503 जोडो की शादी हुआ सम्पन्न

कुशीनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम भाजपा सरकार की क्रांतिकारी कदम है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आज बाल विवाह पर हम पूरी तरह लगाम लगा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज ऐसे कार्यक्रमों के जरिए गांव की बेटियां सबकी बेटियां हैं चरितार्थ हो रहीं हैं। ब्लाक प्रमुख से लेकर विधायक सांसद और मुख्यमंत्री तक पहुंच कर वर वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलयमय भविष्य की कामना कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री योगी सोमवार को जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस स्थित बुद्बा पार्क में उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निमार्ण कर्मकार कल्याण वोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समारोह मे गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर के एकत्रित कुल 2503 जोड़ों की शादी सम्पन्न होने पर आशीर्वाद देते हुए हर्ष व्यक्त किया।  उन्होंने  सरकार की तमाम उपलब्धियों को भी गिनाने का कार्य किया । मुख्यमंत्री ने श्रमिक भाइयों-बहनों के शादी-विवाह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऐतिहासिक कार्य किया है। रसोई गैस, महिलाओं का पेंशन,आवास, श्रमिकों का भत्ता, फ़्री राशन, फ्री वैक्सीन आदि अपने आप में क्रान्तिकारी कदम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशीनगर को मेडिकल कालेज, एयरपोर्ट देने के साथ ही प्रधानमंत्री ने उद्घघाटन कर इतिहास रच दिया है। समारोह मे पड़रौना विधायक व श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, विधायक रजनीकांत कांत मणि त्रिपाठी, राज्य मंत्री राजेश्रर सिंह के अलावे डीएम एस राजलिंगम, एसपी आदि मौजूद रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *