27 November, 2024 (Wednesday)

मसाबा गुप्ता ने मां नीना गुप्ता को बताया सर्वाइवर, 67 साल की उम्र में जिंदादिली के लिए कही ये बात

नीना गुप्ता और मसाबा गुप्ता (Masaba Gupta) बॉलीवुड की चर्चित मां-बेटी की जोड़ियों में से एक हैं। दोनों अक्सर अपनी बॉन्डिंग के लिए सोशल मीडिया पर सुर्खिया में रहती हैं। हाल ही में मसाबा ने अपने एक इंटरव्यू में नीना की उनकी जज्बे के लिए तारीफ की है और उन्हें 67 साल की उम्र में भी जिंदादिल बताया।

मसाबा और नीना जल्द ही नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘मसाबा-मसाबा’ के अगले सीजन में नजर आने वाली है। जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज किया गया था और इसमें मां की बेटी की यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ नजर आई थीं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू में मसाबा ने अपनी मां के कभी ना हार मानने वाले एटीट्यूड के लिए तारीफ की उन्हें वॉरियर बताया। जब मसाबा से पूछा गया कि उन्होंने अपनी मां से क्या सीखा तो उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने मां से यही सीखा है कि चलते रहो, कभी हार नहीं मानना। आपको पता है कि वह 67 साल की हैं और उन्होंने फिर से शुरु किया है। मुझे लगता है कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। आपको कभी भी हार नहीं माननी चाहिए और कभी खुद को खत्म नहीं समझना चाहिए। मुझे लगता है कि यही एक चीज मैंने उनसे सीखी है।’

इसके साथ ही मसाबा ने नीना के अपने पिता संग रहे नाकाम रिश्ता पर भी बात की और इसका अपने जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बताया। यह पूछे जाने पर कि क्या मसाबा के लव लाइफ में उनकी मां के नकारात्मक अनुभवों ने उनके विचारों को कभी प्रभावित किया तो मसाबा ने कहा कि ‘बच्चों को अपने मां-बाप के बोझ को लेकर नहीं चलना चाहिए। भले ही उन्होंने जो कुछ भी किया, उसमें हमेशा आभार वाली भावना थी। यह कुछ ऐसा है जिसके बारे में मुझे नहीं लगता कि हम में से किसी ने कभी भी बात की है। हम हर उस चीज के लिए आभारी हैं जो हमे मिली। खाने के लिए खाना था, जश्न मनाने के लिए फ्रेंड्स थे, काम था, फाइनेंशियली हम बेहतर थे और हमारा हेल्थ अच्छा था। इसलिए हमेशा ये लगता था कि एक चीज को छोड़कर बाकी सब हमारे पास था।’

बता दें कि मसाबा नीना गुप्ता और वेस्ट इंडीज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं और उनका जन्म 1989 में हुआ था। मसाबा को नीना ने अकेले ही पाला है और वह एक सफल फैशन डिजाइनर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *