17 April, 2025 (Thursday)

Manyata Dutt के बर्थडे पर संजय दत्त ने शेयर किया बेहद रोमांटिक वीडियो, कहा – ‘आप मेरे जीवन की रोशनी हैं’

बॉलीवुड में अपनी दमदार अदाकारी के लिए मशहूर एक्टर संजय दत्त न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इंडस्ट्री में संजय और मान्यता दत्त की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। आज संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त का जन्मदिन है। मान्यता आज अपना 42 वां जन्मदिन मना रही हैं। इस दिन को खास बनाने में न सिर्फ मान्यता के फैंस बल्कि उनके पति ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। संजय दत्त ने पत्नी के बर्थडे पर ए स बीडियो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। यहावीडियो..

संजय दत्त ने मान्यता दत्त के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद ही रोमांटिक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आपको मान्यता और संजय के कई खूबसूरत पलों को आप देख सकते हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘मेरी दुनिया है तुझमे कहीं…’ गाना चल रहा है। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, ‘आप हमारे परिवार की रीढ़ हैं और मेरे जीवन की रोशनी हैं। शब्द वो सब व्यक्त करने में विफल होते हैं जो आप मेरे लिए चाहते हैं लेकिन आप यह सब अच्छी तरह से जानती हैं। हमेशा वहां रहने और आप होने के लिए धन्यवाद। मां जन्मदिन की शुभकामनायें!’

संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो इस साल उनकी दो बड़ी फिल्में ‘केजीएफ चैप्टर 2’ और ‘शमशेरा’ रिलीज हो सकती हैं। फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ में वो मुख्य विलेन अधीरा का किरदार निभा रहे हैं, फिल्म में साउथ के सुपरस्टार यश और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन लीड किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का इंतजार लोग काफी बेसब्री से कर रहे हैं। इसके अलावा संजय दत्त फिल्म ‘शमशेरा’ में रणबीर कपूर, वाणी कपूर के साथ नजर आएगे। इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा कर रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *