प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने सावरकर को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित कई नेताओं ने शनिवार को स्वंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
श्री मोदी ने ट्वीटर पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा,’मां भारती के कर्मठ सपूत वीर सावरकर को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि।’
गृह मंत्री शाह ने छूआछूत को खत्म करने के प्रयास में उनके योगदान को याद किया।
श्री शाह ने कहा,’राष्ट्रीयता के प्रतीक स्वातंत्र्य वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। शरीर के कण-कण में देशभक्ति का ज्वार संजो खुद को तिल-तिल जलाकर देश के लिए कैसे जिया जा सकता है सावरकर जी का जीवन उसका उत्कृष्ट उदाहरण है। उनका त्यागपूर्ण जीवन हमें निरंतर प्रेरणा और शक्ति देता रहेगा।’
उन्होंने कहा,’वीर सावरकर जी को एक ही जीवन में मिली दो उम्रकैद व काल कोठरी की अमानवीय यातनाएं भी माँ भारती को परम वैभव पर ले जाने के उनके संकल्प को डिगा नहीं पाई। स्वतंत्रता आंदोलन में उनके अद्वितीय योगदान और समाज से अस्पृश्यता को दूर करने के उनके प्रयासों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।’
श्री सिंह ने ट्वीट किया,’वीर सावरकर साहस, संकल्प और त्याग की प्रतिमूर्ति थे। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उन्होंने जो प्रभावी भूमिका निभाई है, वह प्रेरणास्पद है। उनका पूरा जीवन देश और समाज की सेवा में समर्पित रहा। ऐसे वीर सावरकर को उनकी जयंती पर मैं श्रद्धापूर्वक नमन करता हूँ।’
इस मौके पर संसद भवन में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां श्री बिरला ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
इसके साथ ही संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, पीपी चौधरी, रामकृष्ण राजू और राकेश सिन्हा सहित कई सांसदों ने भी सावरकर को श्रद्धांजलि दी।