बसपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सहित करौली जिले के कई बसपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा में शामिल
राजस्थान में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हंसराज बालौती सहित
दलित और आदिवासी समाज के कई बसपा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता आज भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में इन लोगों का पार्टी का दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया और भाजपा में शामिल किया। इनमें श्री बालौती के अलावा कांग्रेस के पूर्व पंचायत समिति सदस्य हेमराज गोटिया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य परसुराम मीणा, पूर्व सरपंच हजारीलाल बैरवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य धर्म फौजी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मनोज कुमार मीणा, पंचायत समिति सदस्य अनिता मीणा, कन्हैयालाल बैरवा और अखिल भारतीय बैरवा समाज करौली के अध्यक्ष रामजीलाल बैरवा आदि शामिल है।
इस अवसर डॉ. पूनियां ने संबोधित करते हुए कहा कि आदरणीय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की वाणी एवं कलम से भारत का संविधान लिखा गया, आज उनका जन्मदिन है, उनके जन्मदिन के अवसर पर करौली जिले के सपोटरा क्षेत्र निवासी रामसिंह वहां सरपंच रहे, उनकी पत्नी प्रधान हैं, वर्षो तक क्रय विक्रय सहकारिता समिति के अध्यक्ष रहे, आज उनके पुत्र हंसराज बालौती जो बसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे, अंबेडकर जयंती के अवसर पर भाजपा को स्वीकार किया है।
उन्होंने कहा कि आज सामाजिक समरसता दिवस है, कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में कितना फर्क है, एक कहावत है हाथी के दांत खाने के कुछ और दिखाने के अलग होते हैं, कांग्रेस का यही एजेंण्डा है, कभी कहती है दलितों के हितैषी, कभी आदिवासियों की हितैषी, कभी किसानों, मजदूरों, महिलाओं, युवाओं की हितैषी होने का दिखावा और नौटंकी करती है, दलितों के सबसे हितैषी कोई थे जो बाबा साहेब ही थे, उन्होंने देश के संविधान में यह प्रावधान किया कि हमारे दलित और जितने वंचित आदिवासी भाई हैं, उनको आरक्षण जैसा अधिकार मिले, जिससे वह समाज की मुख्यधारा में खडे होकर राजनीति, नौकरी आदि क्षेत्रों में इज्जत और सम्मान के साथ काम कर पाएं और बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनकल्याणकारी योजनाओं से कर रहे हैं।
डॉ. पूनियां ने कहा कि कल हम लोग करौली गए, हमने राज्य सरकार से गुजारिश की थी करौली हिंसा पीडितों से हमें मिलने दिया जाए, करौली में पहली बार ऐसा हुआ कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राम का नाम लिया तो दंगा भडक गया, वंदे मातरम, भारत माता के नारे लगाने से दंगा भडकता है तो भाजपा जय श्री राम, वंदे मातरम, भारत माता के जयकारे हमेशा लगाएगी।
उन्होंने कहा कि करौली में शांतिपूर्वक निकल रही रैली में हिंदुओं पर पत्थर एवं हथियारों से हमला किया गया, सैकड़ों लोग घायत हुए और दोषियों को पकडा भी नहीं गया है। भाजपा की मांग है कि इस मामले की न्यायिक जांच हो, जिन लोगों का नुकसान हुआ है उनको आर्थिक मुआवजा राज्य सरकार जारी करे और दोषियों को सख्त सजा मिले।
इस मौके पर श्री बालौती ने कहा कि भाजपा में शामिल होने का सबसे बडा कारण कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हिंदुओं पर करौली में हुए हमले से हम आहत और आक्रोशित हैं, कांग्रेस सरकार ने पूरे प्रदेश में तानाशाही रवैया अपना रखा है, करौली की घटना इसी का उदाहरण है।