सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक से तीतरों की ओर जा रहा था। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। हादसा थाना तीतरों में तीतरों-जलालाबाद मार्ग पर हुआ। बताया जा रहा है कि शामली के जलालाबाद निवासी तौसीफ तीतरों की और बाइक पर आ रहा था। उसी दौरान ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे तौसीफ की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद सड़क पर भीड़ लग गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर तीतरों विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है।