ममता ने रामकृष्ण मिशन की 125 वीं वर्षगांठ पर दी शुभकामनाएं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने रविवार को रामकृष्ण मिशन से जुड़े संतों, भक्तों और सभी छात्र समुदाय को हावड़ा जिले के बेलूर में रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन के 125 वें वर्षगांठ के समारोह पर शुभकामनाएं दीं।
सुश्री बनर्जी ने अपने संदेश में कहा,“मैं रामकृष्ण मिशन के संतों और भक्तों तथा सभी छात्र समुदाय को 125 वें वर्ष समारोह पर शुभकामनाएं देती हूं।”
कोलकाता से लगभग 12 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित रामकृष्ण मिशन मुख्यालय की स्थापना की 125वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह को देखने और उसमें भाग लेने के लिए हजारों की संख्या में भक्त और अनुयायी सुबह से मिशन मुख्यालय में एकत्रित हुए हैं।
साल भर चलने वाले इस उत्सव का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद की वेदांत की दृष्टि और उसके चार संस्थापक सिद्धांतों – आत्मा की दिव्यता, देवत्व की एकता, धर्म के सद्भाव और मनुष्य की सेवा की शिक्षाओं का प्रचार करना है।
रामकृष्ण परमहंस के शिष्य स्वामी विवेकानंद बेलूर में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के संस्थापक थे।