युवती से रेप और मारपीट मामले में 3 गिरफ्तार, प्रेमी पर लगाया नाम बदलकर शादी करने का आरोप
रोहिणी के प्रेम नगर में एक युवती से दुष्कर्म, मारपीट और धोखाधड़ी करने के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी अभी फरार है। युवती का आरोप है कि मुख्य आरोपी ने नाम बदलकर उससे आर्य समाज के एक मंदिर में शादी की और सच सामने आने पर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 419, 467, 468, 471, 474, 376, 506, 34 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता परिवार के साथ प्रेम नगर में रहती है। पीड़िता ने बताया कि करीब 5 साल पहले वह अपने एक जानकार के घर जागरण में गई थी। मुख्य आरोपी उसे वहीं पर मिला था। युवती को उसने अपना गलत नाम बताया और कहा कि वह परिवार के साथ किराड़ी में ही रहता है। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। इसके बाद मुख्य आरोपी ने इसी साल 14 अगस्त को आर्य समाज वाहनवासी ट्रस्ट मंदिर में पीड़िता से शादी भी कर ली।
मुख्य आरोपी शादी के बाद पीड़िता को घर नहीं ले गया। शक होने पर पीड़िता खुद उसके घर पहुंच गई, जिसके बाद मुख्य आरोपी की असलियत सामने आ गई। सच जानने के बाद जब पीड़िता ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने अपने भाइयों के साथ उससे मारपीट की। उसके भाइयों ने छेड़छाड़ भी की। 8 दिसंबर को पीड़िता से मारपीट की गई। पीड़िता ने पड़ोसियों से मदद लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची प्रेम नगर थाना पुलिस ने पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर गुरुवार को तीन आरोपियों को दबोच लिया।